Salute To Police: 5 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करता मिला सिपाही, अब नहीं कहना कि...

Madhya Pradesh Police: मंगलवार देर रात नगर के मुख्य बस स्टैंड इलाके में कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे जवानों के साथ गश्त करते हुए दिखाई दिए. वहीं, विभिन्न चेक पॉइंट्स पर पुलिस के जवान भी गश्त ड्यूटी पर तैनात मिले. एनडीटीवी की टीम जब वहां पहुंची देर रात का तामपान 5 डिग्री था, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच जब लोग घरों में दुबके थे, तब लोगों की सुरक्षा में तैनात सिपाही मुस्तैदी खड़े थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Police on duty

Madhya Pradesh Police: पुलिस को लेकर सभी के मन में अपने-अपने अनुभव है, लेकिन मंगलवार देररात डिंडौरी जिले में कड़ाके की ठण्ड के बीच पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. NDTV की टीम ने देर रात जिला मुख्यालय में पुलिस की गश्त का रियालिटी चेक किया और इस दौरान हाड़ कंपा देने वाली ठंड में एक सिपाही खुले आसमान के नीचे ड्यूटी पर तैनात नजर आया.

पुलिस महकमे को लेकर आमजन में अक्सर शिकायत रहती है, लेकिन 5 डिग्री तामपान में खुले आसमान के नीचे लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी करते सिपाही अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. वह भी तब जब शीतलहर चल रही है और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हों.

52 किलो सोना और 13 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का सरगना?

कोतवाली थाना प्रभारी जवानों के साथ गश्त करते हुए दिखाई दिए

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात नगर के मुख्य बस स्टैंड इलाके में कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे जवानों के साथ गश्त करते हुए दिखाई दिए. वहीं, विभिन्न चेक पॉइंट्स पर पुलिस के जवान भी गश्त ड्यूटी पर तैनात मिले. एनडीटीवी की टीम जब वहां पहुंची देर रात का तामपान 5 डिग्री था, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच जब लोग घरों में दुबके थे, तब लोगों की सुरक्षा में तैनात सिपाही मुस्तैदी खड़े थे. 

ठंड के मौसम में चोरी समेत अन्य वारदातों की संभावना अधिक बनी रहती है

रात करीब बारह बजे बस स्टैंड इलाके में गश्त कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने NDTV से बात करते हुए बताया कि ठंड के मौसम में चोरी समेत अन्य वारदातों की संभावना अधिक बनी रहती है, लिहाजा पुलिस भी अलर्ट मोड पर रहती है. पुलिस वाहनों के साथ साथ पुलिस के जवान अंदरूनी इलाकों में पैदल गश्त भी करती है, जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करते हैं.

छ्तीसगढ़ के 5840 स्कूलों का पुरसाहाल, जहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक-एक टीचर संभालते हैं सौ-सौ जिम्मेदारियां

शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस वाहनों की चेकिंग करती है पुलिस 

रात एक बजे NDTV की टीम पुरानी डिंडौरी इलाके पहुंची, जहां एएसआई राकेश यादव पुलिस के जवान सत्येंद्र डहरिया गश्त ड्यूटी में तैनात मिले, जो हाड़ कंपा देने वाली ठंड में गश्त ड्यूटी करते नजर आए. बता दें, डिंडौरी जिले में शीतलहर चल रहा है, जिससे तामपान लगातार नीचे जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Love Jihad: 'पहले युवक ने बनाए संबंध, फिर बोला धर्मान्तरण करो', जान छुड़ाकर भागी युवती की आपबीती