Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh District) जिले में गोवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने को लेकर एक संत सड़क पर उतरे गए हैं. वह अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गोवंश के हित में आंदोलन करने सड़क पर उतरे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक जिले में गायों का सम्मानपूर्वक संरक्षण और उनको सुरक्षित नही किया जाता तब तक शांति पूर्वक यह आन्दोलन चलता रहेगा.
गोवंश को सुरक्षित और सरंक्षित करने के लिए आंदोलन
गोवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे स्वामी देवरूपानन्द का कहना रहा कि सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश को सुरक्षित किया जाए. उनको गोशालाओं या गोअभ्यारण में रखा जाए. जिससे वह भूखी न मरें ओर सड़कों पर आवारा घूमती ना दिखे और वाहनों से टक्कर के बाद ना मरे. उनका कहना है कि मृत गोवंश की समाधि बनाई जाए. हर गांव और नगरीय इलाकों में उनका सम्मानपूर्वक जमीन में गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया जाए.
ये भी पढें लोकसभा चुनाव 2024: MP में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 164 सीटों पर हार को लेकर 150 नेताओं को नोटिस
गौशालाओं में क्षमता के अनुसार गोवंश रखे जाएं...
गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए जिससे वह जमीन गोवंश के काम आ सके. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में क्षमता के अनुसार गोवंश रखे जाएं. इन तमाम मांगो को लेकर संत कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे.
ये भी पढ़ें Dog Bite Case: सिटी टास्क फोर्स की बैठक, 2030 तक भोपाल को रेबीज मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य तय