महिला ने की चार शादी, तीन को छोड़कर नौकर के साथ हो गई फरार  

सागर जिले में एक महिला ने चार शादियां कीं और आखिर में तीन पतियों को छोड़कर अपने घर के नौकर के साथ फरार हो गई. यह Sagar woman four marriages और wife ran away with servant का चौंकाने वाला मामला है. Madhya Pradesh viral news में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sagar woman four Marriage: सागर जिले से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक महिला ने एक या दो नहीं, बल्कि चार शादियां की. और आखिर में तीन पतियों को छोड़कर नौकर के साथ फरार हो गई. यह कहानी आपको किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लग रही होगी, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. आइए इस कहानी को एक-एक किस्से की तरह समझते हैं. 

कहानी का पहला अध्याय: पहले पति की हुई मौत

साल 2017 में महिला ने रोहित सोनी नाम के युवक से धूमधाम से शादी की थी. लेकिन खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं. कुछ ही महीनों में दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. घर में तनाव इतना बढ़ गया कि रोहित ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद महिला की जिंदगी एक ऐसे रास्ते पर मुड़ गई.

कहानी का दूसरा अध्याय: आठ महीने में टूटी दूसरी शादी 

पहली शादी के कुछ समय बाद ही महिला ने 2018 में मोहित जैन नाम के युवक से दूसरी शादी कर ली. शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन आठ महीने बीतते-बीतते फिर वही कहानी दोहराई गई. झगड़े, मनमुटाव के चलते ये रिश्ता टूट गया. दोनों अलग रहने लगे. 

कहानी का तीसरा अध्याय: गहने और रुपये लेकर फरार

2019 में महिला ने तीसरी बार शादी प्रदीप जैन से की. दो साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 2021 में महिला अचानक गायब हो गई. प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह घर से सोना-चांदी और करीब 20 से 30 हजार रुपये नकद लेकर भाग गई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. साल 2022 में प्रदीप को महिला की धमकी भरी कॉल तक आई. उसने कहा कि “जान से मार दूंगी!” इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला.

Advertisement

चौथा और आखिरी अध्याय: नौकर से हुआ प्यार 

कहानी का सबसे बड़ा मोड़ 11 मई 2025 को आया. महिला अपने तीसरे पति प्रदीप के घर में काम करने वाले नौकर गोविंद राय के साथ फरार हो गई. गोविंद पहले उसी घर में काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया. आखिरकार दोनों ने सबकुछ छोड़कर एक साथ भाग जाने का फैसला कर लिया. 

ये भी पढ़ें- Gwalior Shooting Incident: भाई ने भाई पर चलाई गोली, वह तो बच गया लेकिन दोस्त को जा लगी

Advertisement

तीसरे पति ने की शिकायत

महिला के नौकर के साथ फरार होने की बात जैसे ही तीसरे पति प्रदीप को पता चली, तो उसने इस मामले में सागर पुलिस अधीक्षक से की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर; कई की हालत गंभीर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल