सागर : बस के पहिए के नीचे आने से छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों की आगजनी और चक्का जाम

सुनेटी गांव का 17 वर्षीय 12 कक्षा का छात्र रवि अहिरवार जो बसहारी गांव की स्कूल से बस में सवार हो कर घर वापिस आ रहा था, तिरुपति ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर ने बस को माला सुनेटी गांव में रोका नहीं और चलती बस को धीमा कर छात्र रवि अहिरवार को बस से उतर जाने को कहा, चलती बस से उतरते समय रवि का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पहिये के नीचे आ गया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
घटना के बाद ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई भी की और अब दोनों ही पुलिस की हिरासत में है. लगभग दो घंटे से चल रहे जाम को प्रशासन के आश्नवासन के बाद लोगो ने खोल दिया.
सागर:

Madhay Pradesh News : सागर (Sagar) में खुरई-खिमलासा बायपास पर एक छात्र बस से नीचे उतरते समय बस के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी, घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस (Police) पहुंची तब तक आग ने पूरी तरह बस को अपने चपेट में ले लिया और बस जलकर खाक हो गई. बस को जलाने के बाद ग्रामीणों ने मृत युवक का शव रख कर चक्काजाम कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

चलती बस से उतरते समय संतुलन बिगड़ा 

जानकारी वे अनुसार खुरई और खिमलासा के बीच माला सुनेटी गांव का 17 वर्षीय 12 कक्षा का छात्र रवि अहिरवार जो बसहारी गांव की स्कूल से बस में सवार हो कर घर वापस आ रहा था, तिरुपति ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर ने बस को माला सुनेटी गांव में नहीं रोका और चलती बस को धीमा कर छात्र रवि अहिरवार को बस से उतर जाने को कहा, चलती बस से उतरते समय रवि का संतुलन बिगड़ा और वह बस के पहिये के नीचे आ गया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:ग्वालियर : SP के जन्मदिन को आदिवासियों ने बनाया यादगार, मस्ती के साथ-साथ हुआ समस्या का समाधान

घटना की सूचना मिलती है पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलने के बाद बीना और खुरई से भारी पुलिस बल गांव भेजा गया है, ग्रामीणों ने मृतक रवि अहिरवार का शव रख कर जाम लगा दिया और मृतक के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे है जबकि मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने चार लाख रुपये की ही सहायता राशि स्वीकृत की है, घटना के बाद ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई भी की और अब दोनों ही पुलिस की हिरासत में है. लगभग दो घंटे से चल रहे जाम को प्रशासन के आश्नवासन के बाद लोगो ने खोल दिया.

Advertisement

Topics mentioned in this article