MP News: 18 घंटे से रोड पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, परिजनों की मांग-हत्या का मामला हो दर्ज, नहीं पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी

Sagar boy Death: सागर जिले में एक युवक की हत्या के बाद सिलवानी-जैसीनगर स्टेट हाईवे पर परिजन 18 घंटे से शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मामले में हत्या का एफआईआर दर्ज होना चाहिए. अभी तक इसमें पुलिस प्रशासन के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृत युवक का शव रखकर परिजनों ने किया हाईवे पर चक्का जाम

Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे 15, जैसीनगर के गेहूंरास चौराहा पर पिछले 15 घंटे से भी अधिक समय से परिजन सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर बैठे हैं. इससे रोड पर लंबा जाम लग गया है. परिजनों का आरोप है कि नामजद हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए, जबकि प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सबूतों व जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी ने लिया मामले का जायजा

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

जैसीनगर थाने के ग्राम सेवन में गांव के बाहर एक कुएं में 48 वर्षीय अरविंद उर्फ भगवान सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को गेहूंरास तिराहा स्टेट हाइवे 15 पर रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक के भतीजे बिशन सिंह ने बताया कि रंग पंचमी के दिन फाग हो रही थी. इसी दौरान अशोक सिंह के परिवारजन अभिषेक ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनोज ठाकुर, विशाल ठाकुर और हिमांशु ठाकुर एक राय होकर आए और चाचा अरविंद सिंह के साथ मारपीट कर दी और कुएं में फेंक दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhind News: अपनी ही सरकार के खिलाफ माननीय ने खोला मोर्चा, BJP MLA ने शिक्षा मंत्री से कहा-अभी करो घोषणा

Advertisement

पुलिस प्रशासन ने बंद किए आंख

युवक के परिजन लगातार 18 घंटे से गेहूंरास पर धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन, थाना प्रभारी एसडीओपी के अलावा पुलिस प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी अभी तक इनकी बातों को सुनने के लिए नहीं पहुंचा है. इस पूरे मामले को लेकर सागर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उन धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Fake Doctor: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मच गया कोहराम, घंटों बवाल के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Topics mentioned in this article