SIR सर्वे: Love Marriage करने वाली महिलाओं से परिवार ने नाता तोड़ा, अब नहीं मिल रही 2003 की जानकारी

MP SIR Survey: प्रेम विवाह  करने वाली महिलाओं से परिवार ने नाता तोड़ दिया है. अब एसआईआर सर्वे में 2003 की जानकारी नहीं मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SIR Survey: मध्य प्रदेश के सागर नगर निगम सीमा में चल रहा एसआईआर सर्वे इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच शनिचरी क्षेत्र से एक मामले ने सर्वे की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक महिला मतदाता ने बताया कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से माता-पिता और परिजनों से संपर्क टूट गया. अब सर्वे में 2003 की मतदाता सूची की जानकारी मांगी जा रही है जो उसके पास उपलब्ध नहीं है.

महिला के अनुसार बीएलओ से भी जानकारी नहीं मिल पा रही है और परिवार से संपर्क टूटने के कारण वह गणना पत्रक भरने में असमर्थ है. यह पहली बार नहीं है, बल्कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां मतदाता पुरानी जानकारी जुटाने में असहाय हैं.

निगम प्रशासन ने लगाए 20 नए ऑपरेटर

शुरुआती दिनों में शहर में मैपिंग का प्रतिशत 25 से 30 प्रतिशत के बीच अटका हुआ था. गणना पत्रकों को भरकर अपलोड करने में समय अधिक लग रहा था. स्थिति सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बीएलओ को 20 नए ऑपरेटर उपलब्ध कराए, जिसके बाद मैपिंग की गति बढ़ी और अब प्रतिशत में सुधार देखने को मिल रहा है.

सर्वे ने बीएलओ का सिरदर्दी बढ़ा दी है. इस काम में लगे कर्मचारियों का मानें तो सर्वर बार-बार डाउन होने से काम प्रभावित हो रहा है. सर्वे एप स्लो, जानकारी भरते-भरते टाइम आउट, बीएलओ और नागरिकों के बीच सहयोग की कमी की शिकायतें,2003 की मतदाता सूची की जानकारी जुटाना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. 

Advertisement

2003 की जानकारी भरने के बजाय कॉलम में ‘नो' भर रहे बीएलओ

सूत्रों के अनुसार, 4 दिसंबर के बाद स्थिति और गंभीर हो सकती है. जानकारी के अभाव में कई बीएलओ 2003 वाले कॉलम में सीधे ‘नो' भर रहे हैं ताकि मैपिंग का प्रतिशत बढ़ सके. लेकिन ऐसा करने वालों को बाद में नाम कटने के नोटिस मिल सकते हैं, जिससे बड़ी संख्या में विरोध और हंगामे की संभावना बताई जा रही है.फिलहाल सर्वे जारी है, लेकिन मतदाता जानकारी और तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रक्रिया अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें Naxalites Letter: एक जनवरी को सरेंडर कर देंगे MMC जोन के नक्सली! फिर लेटर जारी कर सरकारों से मांगा समय

Advertisement
Topics mentioned in this article