सागर पुलिस ने 70 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

पुलिस की जानकारी के अनुसार आरोपी वासु अहिरवार पर सागर पुलिस ने 60 हजार और जिला इंदौर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सागर पुलिस (Sagar Police) को एक बड़ी सफलता मिली है. हत्या सहित अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला 70 हजार के इनामी बदमाश वासु अहिरवार को पुलिस की विषेश टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वासु करीब डेढ़ साल से से फरार चल रहा था. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसने सागर सहित अन्य जिलों के थानों में भी वारदातो को अंजाम दिया था.

इस पर था 70 हजार का इनाम

पुलिस की जानकारी के अनुसार आरोपी वासु अहिरवार पर सागर पुलिस ने 60 हजार और जिला इंदौर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.आरोपी वासु ने सागर के मोतीनगर में पांच, दमोह में एक, इंदौर में एक गंभीर वारदात को अंजाम दिया था. ये शुरुआत से ही अपराधिक किस्म का था. इसने अपना गैंग भी बना रखा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें विदिशा में अधिकारी ही उड़ा रहे हैं कानून का मखौल, वाहनों पर नहीं है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट!

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने किया था निर्देशित

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने विशेष अभियान चलाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया था. जिसके बाद टीमों का गठन भी किया गया था. आरोपी वासु अहिरवार को पकड़ने के लिए सागर पुलिस लगातार प्रयास किए जा रही थी. इसकी सूचना भी अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त हो रही थी. हर बार आरोपी काफी शातिर तरीके से फरार हो जाता था, इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी गढपहरा पहाड़ी के पास वारदात को अंजाम देने आया है. ये सूचना मिलने के बाद आईजी सागर ने पुलिस टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की PM मोदी की तारीफ, कहा, ' कश्मीर हो या राम मंदिर, सब उनके ही प्रयास से सुलझे हैं '

Topics mentioned in this article