Sagar News : सड़क निर्माण के दौरान चलते ट्रैफिक में पेड़ काटा, तीन कारें चकनाचूर

सागर-मकरोनिया मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिना ट्रैफिक रोके विशाल पेड़ काटा जा रहा था जोकि चलती कारों के ऊपर जा गिरा. पेड़ की चपेट में आने से सेना की जिप्सी सहित तीन कारें चकनाचूर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सागर:

Madhya Pradesh News : सागर से सड़क निर्माण (Road Construction in Sagar) के दौरान लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है.सागर-मकरोनिया मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिना ट्रैफिक रोके विशाल पेड़ काटा जा रहा था जोकि चलती कारों के ऊपर जा गिरा. पेड़ की चपेट में आने से सेना की जिप्सी सहित तीन कारें चकनाचूर हो गईं. हालांकि तीनों कारों में सवार लोग सुरक्षित हैं.

ट्रैफिक रुका और मच गई चीख-पुकार

घटना के बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया और चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने सभी कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे.  लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद कटर और क्रेन की मदद से रोड पर गिरे पेड़ को हटाया जा सका. इस बीच विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे दो घंटे तक अंधेरा व्याप्त रहा.

Advertisement

दोषियों की हो रही है जांच

सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन पेड़ काटते समय किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. वहीं घटना में आहत कार मालिक गौरव उपाध्याय ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मकरोनिया जा रहे थे कि अचानक चलती कार पर पेड़ गिर गया, गनीमत रही कि कार में सवार बच्चों सहित परिजनों को कोई चोट नहीं आई. इस घटना में सेना की एक जिप्सी भी चकनाचूर हो गयी, जिप्सी ड्राइव कर रहे जवान को भी कोई चोट नहीं आई है. एक और कार जो पेड़ की चपेट में आई उसमें सवार कुछ लोगों को चोटें आने की जानकारी मिली है.

Advertisement

इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सागर के सबसे व्यस्तम सड़क के किनारे के इस विशाल वृक्ष को काटते समय ट्रैफिक रोक देना चाहिए था, लेकिन इस बड़ी लापरवाही से कई लोगों की जान पर बन आयी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna News : 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

Topics mentioned in this article