Sagar News: सागर पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

सागर में कुछ दिनों से चोरी की कई घटनाएं सामने रही थी, साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई शिकायतें भी मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में पुलिसकर्मियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई हुई है. सागर के पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें चार एएसआई स्तर के पुलिसकर्मी भी हैं. एसपी अभिषेक तिवारी ने इन सबको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सभी निलंबित पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र में भेजा गया गया है.

इन लापरवाह पुलिसवालों की शिकायत एसपी सागर को मिली थी

सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया की कोतवाली, कैंट थाना में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लगातार लापरवाही कर रहे थे. जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को मिली थी. कोतवाली थाना के चीता मोबाइल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्राणेश, संदीप, आरक्षक मूलचंद्र, दिनेश ठाकुर और थाना कैंट की एफआरवी में कार्यरत एएसआई रामराज सोनकर, कार्यवाहक एएसआई मो. शाहिद को निलंबित किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेज हुई भगवान राम के झंडों की मांग, प्रसाद की तरह खरीद रहे लोग

Advertisement

शहर में चोरी की कई घटनाएं हो रही थी

इसके अलावा प्रधान आरक्षक लेखक जयराम रोहितास, शिफ्ट गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई सुरेशचंद्र मिश्रा, शहर प्रभात गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई श्रीधर अहिरवार को निलंबित किया है. जानकारी के अनुसार सागर के कटरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने कटरा में व्यापारी को टक्कर मार दी थी, जिसमें इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी, वहीं शहर में चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही थी, लगातार सामने आ रही लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के ऊपर ये एक्शन लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें सौ साल से लग रहे बाणगंगा मेले का मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया उद्घाटन, झूले रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Topics mentioned in this article