Tragic Accident: सागर जिले में बुधवार हादसों के नाम रहा. सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत की खबर से लोग उबरे नहीं थे कि हवाई पट्टी पर एक ट्रैनी विमान हादसे की शिकार हो गया. ट्रेनी विमान हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई, जिससे पायलट घायल हो गया. गनीमत रही कि हवाई पट्टी पर लोग मौजद थे, वरना हादसा बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-'तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा' बड़बोले IAS संतोष वर्मा का नया VIDEO
थाना हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेनी विमान
रिपोर्ट के मुताबिक थाना हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनी विमान में सवार पायलट घायल हो गया. हालांकि हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन मौके पर कई बड़े अधिकारी की तैनात से अनहोनी टल गई. हादसा दोपहर में हुआ जब ढाना हवाई पट्टी पर चरम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनी विमान लैडिंग के दौरान अचानक क्रैश हो गया.
रनवे के पास गिरते ही हवाई पट्टी पर मची अफरातफरी
बताया जाता है कि ट्रेनी विमान हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं. विमान तब अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह लैंडिंग कर रहा था. विमान को रनवे के पास गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारियों की वजह से विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और बड़ा नुकसान टल गया.
ये भी पढ़ें-नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?
हवाई पट्टी पर हादसे के शिकार हो चुके हैं कई विमान
बताया गया है कि जिस समय यह ट्रेनी विमान क्रैश हुआ उस समय हवाई पट्टी पर कई अधिकारी मौजूद थे, क्योंकि सुबह के समय सागर में ही एक अन्य बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार जवानों की मौत हुई थी और एक जवान गंभीर रूप से घायल था जिसे एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही थी.
सीएमने एयर और सड़क दुर्घटना को लेकर जताया दुख
ए्क्स हैंडल पर सीएम मोहन ने सागर जिले में हुए हादसों पर दुख जताते हुए कहा कि, सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है. हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
घायल जवान को उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया गया
सागर जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मालथोन-बांदरी के पास से हादसे के शिकार हुए चार जवानों की पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि एक जवान, राजीव चौहान, गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें-Naxalites Surrender: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 23 लाख के 4 इनामी नक्सली समेत 11 माओवादियों ने किया सरेंडर