MP News: सागर में कुत्ते ने लिया गजब का बदला ! ड्राइवर ने टक्कर मारी तो खोज करके पूरी गाड़ी को खरोंच डाला, देखें Viral Video

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. दरअसल. यहां एक शख्स कहीं जाते हुए रास्ते में कुत्ते को टक्कर मार दी. इसके बाद जब वह घर लौटा और गाड़ी पार्क कर चला गया, तो कुत्ते ने उससे ऐसा बदला लिया, जिसका वीडियो देख कर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dog's Justice: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. दरअसल, यहां एक शख्स ने एक कुत्ते को रास्ते में अपनी गाड़ी से ठोकर मार दी. उस वक्त तो कुत्ता भाग गया, लेकिन जब कार का मालिक अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर चला गया, तो कुत्ते ने गाड़ी पर चढ़ कर अपने दोनों पंचे से कार को खरोचना शुरू कर दिया. इसका वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर (Animal) भी अपने साथ हुई घटना का बदला लेते हैं.

परिवार को नहीं पहुंचाया नुकसान

सागर शहर में घर से निकलते वक्त एक कर चालक ने कुत्ते को टक्कर मार दी थी. इसके बाद कुत्ते ने टक्कर मारने वाली कार से बाकायदा बदला लिया. वह दिनभर मलिक के घर के बाहर इंतजार करता रहा. रात को जैसे ही कार का मालिक गाड़ी खड़ी कर चला गया, तो रात को करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क गाड़ी को इस कुत्ते ने चारों ओर से पंजे से खरोंच दिया. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है. हालांकि, बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से खुला राज

घटना सागर शहर के तिरुपति पुरम कॉलोनी के रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी के यहां की है. वे 17 जनवरी की दोपहर करीब  2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार से टक्कर लग गई. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कलेक्टर जनसुनवाई में बवाल, सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर युवक ने परिसर में खड़ी अपनी गाड़ी में लगा दी आग

Advertisement

प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए. सुबह उठकर देखा, तो कार में चारों ओर से खरोंच लगी थी, तो एक बार ऐसा विचार आया कि हो सकता है कि किसी बच्चे ने पत्थर से रगड़ दिया हो,  लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया. पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी.

ये भी पढ़ें- Dog Bite: पागल कुत्ते ने जिस भैंस को काटा, उसका दूध पीने वालों में हड़कंप, जानिए डॉक्टर्स ने क्या कहा?

Topics mentioned in this article