Sagar News: सागर जिले से लगभग 40 किलोमीटर दूर जैसीनगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हालत में पहुंच चुका है. अस्पताल परिसर में चारों ओर गंदगी और जलभराव फैला हुआ है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के बाद अस्पताल की छत से पानी टपक रहा है, जिससे फर्श हर समय गीला रहता है. मरीजों के बैठने और इलाज के लिए भी सुरक्षित और सूखा स्थान उपलब्ध नहीं है. यह स्थिति न केवल मरीजों के लिए खतरनाक है, बल्कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और स्टाफ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्वास्थ्य केंद्र की पैथोलॉजी जांच यूनिट भी इस जलभराव से प्रभावित है. छत से टपकते पानी के कारण जांच मशीनों के खराब होने का खतरा बना हुआ है. स्टाफ ने बताया कि वे मजबूरी में मशीनों को तिरपाल से ढंककर पानी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन यह उपाय अस्थाई है और किसी भी समय बड़ी क्षति हो सकती है.
इसके अलावा अस्पताल परिसर में फैली गंदगी संक्रमण का खतरा भी बढ़ा रही है. मरीजों और उनके परिजनों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अस्पताल की हालत सुधारने की मांग की, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीर पेश करता यह स्वास्थ्य केंद्र जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार है. जरूरत है कि संबंधित अधिकारी जल्द हस्तक्षेप करें और जैसीनगर के इस अस्पताल को मरीजों के अनुकूल माहौल प्रदान करें.