Neurosurgery: अब हर माह बच सकेगी हजारों मरीजों की जान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को मिली न्यूरो सर्जरी की बड़ी सौगात!

Bundelkhand Medical College: बुंदलेखंड मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए तीन पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है. स्वीकृत पदों में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. इस निर्णय से न केवल सागर जिला बल्कि पूरे सागर संभाग के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEURO PATIENTS NOW CAN GET BETTER TREATMENT IN BUNDELKHAND MEDICAL COLLEGE, SAGAR, MP

Neurosurgery Facility: सागर संभाग के एकमात्र शासकीय मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में अब स्नायु रोग से जुड़े गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जिले के हजारों मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि की तरह देखा जा रहा है.

बुंदलेखंड मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए तीन पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है. स्वीकृत पदों में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. इस निर्णय से न केवल सागर जिला बल्कि पूरे सागर संभाग के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Uploaded Minor Video: धोखे से गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर किया था अपलोड, आरोपी युवक भेजा गया जेल

न्यूरो से जुड़े गंभीर मरीजों को समय पर मिलेगा खास उपचार

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंजूरी मिलते ही इन पदों के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जरी की सुविधा शुरू होने से कॉलेज की चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी और गंभीर मरीजों को समय पर विशेषज्ञ उपचार मिल सकेगा.

अभी जटिल न्यूरो मरीजों को बड़े शहरों में करना पड़ता है रेफर

गौरतलब है जिले में सिर में गंभीर चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर और अन्य न्यूरो संबंधी जटिल मामलों में मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल, जबलपुर या झांसी जैसे बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था. रेफर की इस प्रक्रिया में कीमती समय नष्ट हो जाता था, जिससे कई बार मरीजों की जीवन जोखिम में आ जाता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर माह लगभग दो हजार गंभीर मरीजों को न्यूरो सर्जरी सुविधा के अभाव में बाहर रेफर किया जाता था. समय पर इलाज नहीं मिलने से बड़ी संख्या में मरीज जान गंवा बैठते थे. सागर में अब न्यूरो सर्जन उपलब्ध होने से हजारों जिंदगियां आसानी से बचाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं को पूर्व मंत्री ने बताया 'मक्खी और मच्छर', बोले-  'खुजली भी होती है तो वो कोर्ट चले जाते हैं'

Advertisement

डिप्टी सीएम ने की थी न्यूरो सर्जरी सुविधा शुरू करने की घोषणा

दरअसल,  हाल ही में सागर प्रवास के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. शासन द्वारा पदों को स्वीकृति मिलने के बाद यह घोषणा अब धरातल पर उतरती नजर आ रही है.

बुंदेलखंड के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूरो सर्जरी विभाग की शुरुआत से बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी और गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अपने ही जिले में अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध हो सकेगा. यह कदम बुंदेलखंड के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Save Baby Anika: दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 'बेबी अनिका', इलाज के लिए पीड़ित परिवार को जुटाने हैं 9 करोड़ रुपए