नौरादेही टाइगर रिजर्व में छोड़े गए 153 काले हिरण, मिला अपना पुराना आवास, वन विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

MP News:नौरादेही में काले हिरणों के झुंडों का दिखना न केवल वन्यजीवों की बढ़ती संख्या का संकेत है, बल्कि यह बाघों और अन्य शाकाहारी जीवों के संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर (नौरादेही) में वन्यजीव संरक्षण के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। यहां 153 काले हिरण छोड़े गए हैं. जानकारी के अनुसार, अफ्रीका से आई विशेषज्ञ टीम ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों से इन हिरणों को एकत्रित कर नौरादेही के विस्तृत ग्रासलैंड क्षेत्र में छोड़ा है.

पहले बड़ी संख्या में यहां काले हिरण थे लेकिन समय के साथ यहां यह कम होते गए, लेकिन प्रदेश सरकार ने एक बार फिर इन्हें यहां बसाने का निर्णय लिया है. 

यहां का प्राकृतिक वातावरण और विशाल घास के मैदान काले हिरण के लिए अनुकूल आवास साबित हो रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छोड़े जाने के बाद हिरणों के झुंड खुले मैदानों में विचरण करते नजर आ रहे हैं, जो रिजर्व के पारिस्थितिक संतुलन के लिए सकारात्मक संकेत है.

विशेष टीमें तैनात 

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के DFO डॉ एए अंसारी ने बताया कि वन विभाग ने इनकी सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं, जो 24 घंटे निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या शिकार की घटना को रोका जा सके. अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में यहां चीते भी छोड़े जाएंगे, जिनके लिए ब्लैक बक प्राकृतिक भोजन का प्रमुख स्रोत हैं. इससे रिजर्व का जैविक संतुलन और भी मजबूत होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, रवानगी से पहले दी जानकारी, CM साय ने लिखा- पूरे उत्साह के साथ ...

Topics mentioned in this article