एमपी में रिश्वतखोरी के चक्कर में नप गया पटवारी, सागर लोकायुक्त की टीम ने किया ट्रैप

Sagar Lokayukta Team Action: रिश्वतखोरी करना पटवारी को भारी पड़ गया. ये मामला दमोह जिले का है, जहां बीते दिन सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी तखत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी में रिश्वतखोरी के चक्कर में नप गया पटवारी, सागर लोकायुक्त की टीम ने किया ट्रैप.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह में एक पटवारी शुभम चौधरी के पिता के नाम के प्लाट का सीमांकन करने के लिए फरियादी को लटकाए हुए था, फिर इस काम के बदले रिश्वत की मांग की. लेकिन पटवारी को ये रिश्वत लेना भारी पड़ गया. दरअसल, सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह के इमलाई ग्राम में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी तखत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.इसके बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की. रिश्वत की यह रकम प्लांट की सीमांकन के बदले में मांगी गई थी.

रंगे हाथों पकड़ने के बाद में कार्रवाई की

शुक्रवार दोपहर सागर लोकायुक्त की टीम दमोह पहुंची थी. वहीं, ग्राम पंचायत कार्यालय इमलाई में शुभम, पिता जोगेंद्र चौधरी  15 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए आया था. इस दौरान टीम ने तखत सिंह गौड़ पटवारी हल्का नंबर 16 तहसील दमयंती नगर को ट्रैप कर लिया. निरीक्षक रोशनी जैन ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद पटवारी पर बड़ी कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- Elephant Death : यहां करंट से हाथी के शावक की हुई मौत, अब बुरी तरह घिर गया वन विभाग !

प्लाट का सीमांकन करने के लिए मांगी थी रिश्वत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम चौधरी के पिता के नाम के प्लाट का सीमांकन करने के एवज में पटवारी तखत सिंह द्वारा 15,000/- रुपये की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत सागर लोकायुक्त एसपी से किए जाने के बाद में लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए यह कार्रवाई की. ट्रैप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह और लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, अब क्या होगा सरकार का रुख ?

Topics mentioned in this article