सागर कोतवाली के आरक्षक रूपेश साहू ने क्यों खाया जहर? दमोह में संदिग्ध हालात में मौत

सागर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रूपेश साहू ने दमोह स्थित घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. कारण फिलहाल अज्ञात है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के सागर सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक रूपेश साहू ने रविवार को दमोह स्थित अपने निवास पर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया.

मृतक आरक्षक के चचेरे भाई सजल साहू ने बताया कि रविवार सुबह रूपेश साहू ने घर पर ही किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन किया था. तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी नीता साहू दमोह जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं. दंपती के तीन छोटे बच्चे हैं. आरक्षक की असमय मौत से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वे बेटे के दोस्तों से गले लगकर फूट-फूटकर रोते नजर आए. पत्नी और अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं. 

Read More:  MP Weather News: नए साल 2026 की पहली सुबह कोहरे में लिपटी होगी? इन जिलों में चलेगी शीतलहर

Advertisement

पुलिस के अनुसार आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. रव‍िवार देर शाम शव का पोस्‍टमार्टम हुआ, मगर अभी शव मुर्दाघर में रखवाया हुआ है. सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. आरक्षक रूपेश साहू के सुसाइड के बाद लोगों में चर्चा रही क‍ि आख‍िर उसने जहर क्‍यों खाया? कोई परेशानी भी थी तो कभी उन्‍होंने क‍िसी से ज‍िक्र तक नहीं क‍िया.

Read More: मध्‍य प्रदेश के गुना की इस कॉलोनी ने 30 लाख का चंदा जुटाकर खुद बना ली सड़क, क्‍या बोले कलेक्‍टर?

Advertisement