Sagar: माध्यमिक विद्यालय छिरारी के प्राचार्य समेत इन शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, जानें वजह

Sagar News: संयुक्त संचालक जब छरारी माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल खुलने के समय गेट पर 100 से ज़्यादा विद्यार्थी खड़े थे. इस दौरान प्राचार्य समेत स्कूल के अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले. जिसके बाद इन शिक्षकों के खिलाफ संयुक्त संचालक ने एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Government Higher Secondary School Chirari: मध्य प्रदेश के सागर में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग ने छिरारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य समेत स्कूल के सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की है. हालांकि एक शिक्षक स्कूल में उपस्थित थे. 

छरारी माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

दरअसल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मृत्युंजय कुमार शुक्रवार की सुबह औचक निरीक्षण करने रहली विकासखंड के छिरारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे. इस दौरान स्कूल में भारी लापरवाही देखने को मिली. बता दें कि जब संयुक्त संचालक औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे तो तब स्कूल के गेट पर 100 से अधिक छात्र-छात्राएं खड़े थे, लेकिन स्कूल का गेट बंद था और पूरा स्टाफ नदारद था. 

प्राचार्य समेत ये शिक्षक स्कूल से नदारद

वहीं निरीक्षण के दौरान केवल सहायक शिक्षक (विज्ञान) मौजूद मिले, जबकि प्राचार्य, अन्य शिक्षक, अतिथि शिक्षक और भृत्य तक विद्यालय से गायब थे. इस गैरजिम्मेदाराना रवैए के लिए संयुक्त संचालक ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की है.

इन स्कूलों में भी औचक निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण

प्रस्तावित औचक निरीक्षण के दौरान मृत्युंजय कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराना और छपरा विद्यालय भी पहुंचे. जब वो खैराना विद्यालय पहुंचे तो वहां प्राचार्य समेत सभी स्टाफ उपस्थित थे. वहीं स्कूल में नियमित शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं, जिसे देखकर संयुक्त संचालक ने संतोष जताया.

Advertisement

इसके अलावा छपरा विद्यालय पहुंचे तो वहां प्राचार्य और शिक्षक मौजूद थे, लेकिन यहां भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें संस्कृत को छोड़कर किसी भी विषय की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिली हैं.

संयुक्त संचालक ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों में तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़े: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार

ये भी पढ़े: ED Raid: 'जैसा बोया वैसा काटना पड़ेगा...' राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे का पूर्व CM भूपेश बघेल पर तंज

Advertisement