दोस्ती के पीछे छिपा था धोखा: दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, तौलिए से गला घोंटकर की दोस्त की हत्या

Sagar Crime News: आरोपी ने पहले मृतक के साथ शराब पी और फिर तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मृतक के ही दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पहले मृतक के साथ शराब पी और फिर तौलिया से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे, इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया.

खेत में मिला था युवक का शव

22 अक्टूबर को ग्राम झिला में शीतला माता मंदिर के पास बटयावदा रोड स्थित खेत में 33 वर्षीय पंचम खंगार का शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिवार के मुताबिक, पंचम मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर से निकला था, लेकिन सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. मृतक के गले और शरीर पर चोटों के निशान थे.

पहले समझा गया हादसा, पोस्टमार्टम ने खोली हत्या की गुत्थी

शुरुआत में पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट मानकर चल रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि पंचम की मौत गला दबाने से हुई है. रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

तौलिया से गला घोंटकर की थी हत्या

जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और मृतक के दोस्तों से पूछताछ शुरू की. इसी दौरान जानकारी मिली कि हत्या की रात मृतक अपने दोस्त रामकुमार राय के साथ था. पुलिस ने रामकुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि वह पंचम के साथ ससुराल गया था, जहां दोनों ने शराब पी. लौटते समय दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने तौलिया से गला घोंटकर पंचम की हत्या कर दी.

Advertisement

पत्नी से थे अवैध संबंध, इसलिए रचा था षड्यंत्र

राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी रामकुमार के मृतक पंचम की पत्नी से अवैध संबंध थे. इन्हीं संबंधों के चलते दोनों में विवाद होता था. आरोपी ने पंचम को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपी रामकुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. हत्या के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Teachers Recruitement: छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Topics mentioned in this article