Deori Nagar Palika Sagar: सागर जिले की देवरी नगर पालिका (Deori Municipal Council) में अध्यक्ष पद को लेकर हुए विशेष चुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. दो चरणों में कराई गई मतगणना में “भरी कुर्सी” ने 1197 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इसके साथ ही वर्तमान अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन ने अपना पद बरकरार रखा. इस परिणाम के बाद देवरी की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. अध्यक्ष पद से वापस बुलाने को लेकर 19 जनवरी को हुए मतदान की मतगणना देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई. पूरे परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की गई, जबकि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासन की ओर से मतगणना को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए इसे दो राउंड में आयोजित किया गया.
Deori Nagar Palika Chunav: जीत के बाद ऐसे जताया आभार
ऐसी चली काउंटिंग
मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही “भरी कुर्सी” आगे चलती नजर आई. पहले राउंड में भरी कुर्सी अर्थात नेहा जैन को 4036 मत मिले, जबकि “खाली कुर्सी” के पक्ष में 3130 वोट पड़े. पहले चरण में ही 906 मतों की बढ़त मिलने से नेहा जैन की स्थिति मजबूत हो गई थी. दूसरे राउंड में भी यह बढ़त कायम रही और अंततः उन्हें 1197 मतों से विजयी घोषित किया गया.
देवरी नगर पालिका क्षेत्र में 19 जनवरी को मतदान हुआ था. 15 वार्डों के लिए कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. कुल 69.29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान 7242 पुरुष और 6095 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर पालिका क्षेत्र में कुल 19 हजार 248 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 13 हजार 337 मतदाताओं ने वोट डाले.
दूसरी बार हुआ देवरी में भरी कुर्सी-खाली कुर्सी पर चुनाव
देवरी नगर पालिका में यह दूसरी बार है जब “भरी कुर्सी–खाली कुर्सी” के आधार पर चुनाव हुआ है. इससे पूर्व वर्ष 2007 में भी इसी तरह का चुनाव हुआ था, जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष अनिल जैन दोबारा चुने गए थे. वर्ष 2025 में जनता ने एक बार फिर भरी कुर्सी के पक्ष में फैसला सुनाया है. इस चुनाव में देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया और नगर परिषद के 13 पार्षदों की साख भी दांव पर लगी हुई थी. विधायक और पार्षदों ने खुलकर भरी कुर्सी के खिलाफ प्रचार किया और मतदाताओं से खाली कुर्सी के पक्ष में मतदान की अपील की थी. इसके बावजूद जनता ने नेहा जैन के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाया. चुनाव परिणाम के बाद देवरी में भाजपा की राजनीति और रणनीति को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : Deori Municipal Council: देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तारीख घोषित, 19 जनवरी को मतदान, 21 को आएंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : GBS Infection: मंदसौर के 50 वर्षीय व्यक्ति में दिखें GBS के लक्षण; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए क्या है खतरा?
यह भी पढ़ें : Raipur Auto Expo 2026: नई गाड़ी खरीदने का है प्लान! रायपुर ऑटो एक्सपो में मिल रही RTO टैक्स में 50% की छूट
यह भी पढ़ें : MP के डिंडौरी ने रचा इतिहास; एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और India Book of Records में ऐसे बनाई जगह