Sagar News: लोडिंग वाहन और डंपर की जोरदार टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत, 15 घायल

Sagar Road Accident: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सागर रेफर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Sagar Road Accident: नेशनल हाईवे (44 National Highway 44) पर तीतर पानी टोल टैक्स के पास लोडिंग वाहन और डंपर की टक्कर हो गई ,जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सागर रेफर किया गया.

कार्तिक पूर्णिमा पर जा रहे थे नर्मदा स्नान करने
कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर नर्मदा स्नान करने के लिए सागर (Sagar) जिले के बिलहरा कटंगी से लोग लोडिंग वाहन में सवार होकर सागर-नरसिंहपुर (Sagar-Narsinghpur) सीमा पर स्थित बरभान जा रहे थे. तभी रात में डंपर और लोडिंग वाहन की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस सड़क हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद महाराजपुर और देवरी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. 

Advertisement

Add image caption here

ये भी पढ़ें- शहडोल घटना पर भड़कीं उमा भारती, शिवराज सरकार पर उठाए सवाल, बोलीं- ''यह शासन के लिए कलंक....''

Advertisement

गंभीर रूप से घायल हुए 15 लोगों को सागर रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. लगातार लोडिंग वाहन में लोग जान जोखिम में डालकर सवार हो जाते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं. घटना के दौरान मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई, घटनाक्रम देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हुई, सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची.

Advertisement

पुलिस ने घायलों को देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में महाराजपुर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मतगणना से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, "CM शिवराज को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष"
 

Topics mentioned in this article