Sagar Accident: अचानक टायर फटने से आपे पलटा, महिलाओं और बच्चे समेत 20 से अधिक लोग घायल, पांच गंभीर

Sagar Road Accident: सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे घायल मजदूरों ने बताया कि हम सब आपे में सवार थे, अचानक तेज धमाके के साथ आपे पलट गया. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्‍या हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sagar Road Accident: सागर जिले के गढ़ाकोटा में खेतों से लौट रहे मजदूरों से भरा एक आपे वाहन हादसे का शिकार हो गया. अचानक टायर फटने से आपे अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी लोग सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे थे.

कुछ समझ ही नहीं आया क्‍या हुआ

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम को गढ़ाकोटा से लुहागर ग्राम के पास हुआ. हादसे के बाद महिला, पुरुष और घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 गंभीर घायलों को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे घायल मजदूरों ने बताया कि हम सब आपे में सवार थे, अचानक तेज धमाके के साथ आपे पलट गया. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्‍या हुआ है.

घायलों का उपचार जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही श्रीराम भार्गव और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों का उपचार जारी है. जिला अस्‍पताल में भर्ती मरीजों की हालत स्‍थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, ड्यूटी के दौरान चपेट में आया, सर्च ऑपरेशन शुरू

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

ये भी पढ़ें: ''मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Advertisement