Snake In Kitchen : रसोई में निकला 5 फीट लंबा जहरीला सांप, देख परिवार में मचा हड़कंप

MP News: यह स्पेक्टिकल प्रजाति का सांप था, जो बेहद जहरीला माना जाता है. इसकी लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Snake In Kitchen : मध्य प्रदेश के सागर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. करीला नई बस्ती क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर की रसोई में अचानक काला जहरीला सांप निकल आया.परिजनों ने जब रसोई में सांप को रेंगते देखा, तो घर में हड़कंप मच गया और लोग डर की वजह से बाहर भाग गए.

जानकारी के अनुसार, यह स्पेक्टिकल प्रजाति का सांप था, जो बेहद जहरीला माना जाता है. इसकी लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है. परिजन घबराकर तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी.

सूचना मिलते ही बबलू पवार मौके पर पहुंचे और बड़ी सावधानी के साथ सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि यह प्रजाति आमतौर पर बारिश या ठंड के मौसम में घरों के आस-पास गर्म जगहों की तलाश में घुस आती है. फिलहाल सांप को पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

परिवार ने की अपील 

गनीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं बबलू पवार ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश या सफाई के दौरान सतर्क रहें और यदि कहीं सांप दिखाई दे, तो खुद से पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत विशेषज्ञों या वन विभाग को सूचना दें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

ये भी पढ़ें नक्सलियों से खाली हो गया माड़ का इलाका! सरेंडर से पहले लीडर रुपेश बोला- न लोग बचे न संसाधन, ऐसे टूटी कमर 

Advertisement

Topics mentioned in this article