सिवनी पुलिस ने रविवार को ससुराल में फायरिंग करने वाले SAF जवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने अपराध में साथ देने वाले अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से पिस्तौल, दो मैगजीन, दो जिंदा राउंड, 2 खाली खोखे, दो तलवार और एक कार बरामद की गई है. अपराधियों ने इन हथियारों का प्रयोग वारदात को अंजाम देने के लिए किया था. एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को पिस्टल सप्लाई करने वाले की भी शिनाख्त कर ली गई है, जिसे जल्द ही पकड़ा जाएगा. वहीं आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - धमतरी: हथियार लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा था एक युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी. टीम ने साइबर सेल की मदद से विशाल बघेल और उसके तीन अन्य साथियों को कान्हीवाड़ा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विशाल बघेल बालाघाट एसपी के यहां बावर्ची के पद पर पदस्थ है.
पत्नी की हत्या करने के इरादे से गया था ससुराल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 31 अगस्त की रात को आरोपी विशाल बघेल अपने ससुराल लोनिया गांव अपनी बीवी की हत्या करने के इरादे से गया था लेकिन उसकी पत्नी किसी कारण भोपाल गई हुई थी. इस दौरान जैसे ही साले ने घर का दरवाजा खोला तभी आरोपी विशाल बघेल ने साले पर गोली चलाई. इसके बाद उसने बुआ सास पर भी गोली चलाई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. हमले में बुआ सास और साला गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज नागपुर में चल रहा है.
ये भी पढ़ें - दतिया : दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार