Gyanvapi ASI Survey: "वहां मंदिर था, मंदिर ही रहेगा", ज्ञानवापी पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, कांग्रेस ने किया पलटवार

Gyanvapi ASI Report: ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा. वहीं उनके इस बयान पर कांग्रेस की साध्वी रिचा गोस्वामी ने पलटवार करते हुए प्रज्ञा ठाकुर को सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Pragya Thakur on ASI Report of Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि मुगलों ने आकर मंदिरों पर आक्रमण किए. मुगलों ने मंदिर और मूर्ति को खंडित किया. मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है. मंदिरों के भाव पुनर्जागृत हो रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस ने सदैव आक्रमणकारियों का साथ दिया है. उन्होंने कहा, "अयोध्या के बाद काशी-मथुरा में मंदिर बनने में अब कहीं कोई विलंब नहीं."

वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की साध्वी रिचा गोस्वामी ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर धंधा कर रही है. सर्वे के बहाने बीजेपी काशी-मथुरा के लिए माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि पुराने मंदिरों के संरक्षण की बजाय, बीजेपी नए स्थल खोज रही है. सुपर कॉरिडोर के नाम पर पहले ही कई मंदिर और मस्जिद हटाए गए हैं.

Advertisement

रिचा ने प्रज्ञा ठाकुर को दी सलाह

इसके साथ ही रिचा गोस्वामी ने प्रज्ञा ठाकुर को सलाह देते हुए कहा, "प्रज्ञा जी आप 360 डिग्री में देखिए. केवल एक पार्टी के होकर वही बात मत बोलिए जो भाजपा को पोषित करे. धर्म राजनीति का विषय नहीं है. सबसे पहले आप संत हैं, यदि आप संत हैं तो आपको वही बात करना चाहिए जो सही हो. भगवान की भक्ति में अपने आप को सही रखेंगे तो बाकी सब सही हो जाएगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: समाज सेवा के लिए जीवन समर्पित करने वाले इन 3 विभूतियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, CM ने दी बधाई

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chhindwara: 50 दिन की बेटी 'समृद्धि' का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में नाम दर्ज, बच्ची ने हासिल की ये उपलब्धि