Raisen Collectorate: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक चौंकाने वाले घटना क्रम देखने को मिला. जिले के देवरी तहसील के ग्राम पंचायत केंकड़ा के एक किसान ने मूंग की फसल की तुलाई होने के बाद भी भुगतान न मिलने से परेशान होकर रायसेन कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा मचा दिया. पीड़ित किसान रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की चेतावनी देने लगा. आधे घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा. वहीं कलेक्टरेट के अधिकारियों की भारी मशक्कत और समझाइश के बाद नीचे उतारा. कलेक्टर ने DMO को तत्काल प्रभाव से भुगतान का आदेश दिया है.
क्या है मामला?
रायसेन जिले के देवरी तहसील के केंकड़ा निवासी कल्ला रजक सहित 10 किसानों द्वारा मूंग का भुगतान नहीं होने पर जिला कलेक्टरेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की गई. अधिकारियों के समझाने पर किसान नीचे उतरा. ये मामला रेवा वेयर हाउस देवरी का है, जहां 10 किसानों से 229 क्विटल मूंग खरीदी के भुगातन को लेकर मामला लटका हुआ है. इस घटना के बाद कलेक्टर ने DMO कल्याण सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से भुगतान करने का आदेश दे दिया है. किसान ने कहा कि उनकी स्वयं की 40 क्विंटल मूंग का भुगतान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : सावधान! 10 गांवों से संपर्क टूटा; टेंडर होने के बाद भी क्यों नहीं बन रहा पुल? जोखिम में जान
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: नल जल योजना को लेकर MP सरकार का बड़ा फैसला; अपने बजट से इतना खर्च करेगी सरकार
यह भी पढ़ें : "मेरी 'मां' का कांग्रेस-राजद के मंच से अपमान किया गया"... PM Modi ने उठाए ये सवाल