RRB Exam Special Train: भारतीय रेलवे की आरआरबी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी! एमपी में इन शहरों के बीच 13 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways Special Trains for RRB Exams: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा होने वाली है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने खास ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. इसके लिए एमपी के कुछ शहरों में ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगवाएंगे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB Exam Special Trains: रेलवे की परीक्षा के लिए एमपी में स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Special Trains for RRB Exam in MP: भारतीय रेलवे (Indian Railways) प्रशासन ने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए खास योजना बनाई है. इसके तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन (Exam Special Unreserved Special Trains) चलाई जा रही है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित होगी.

एमपी में आरआरबी परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन | RRB Exam Special Trains in MP

01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स)

गाड़ी संख्या 01825, ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 01 मार्च से 11 मार्च 2025 एवं 16 मार्च, 17 मार्च 2025 को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर, शाम 17.00 बजे बीना, रात 19.30 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.00 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी.

01826 इंदौर–ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स)

गाड़ी संख्या 01826, इंदौर–ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 02 मार्च से 12 मार्च 2025 एवं 17 मार्च, 18 मार्च 2025 को इंदौर स्टेशन से शाम 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.15 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 03.00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10.15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी.

इन सुविधाओं को भी किया जाएगा सुनिश्चित 

इस विशेष ट्रेन का ठहराव  ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, इंदौर पर होगा. इस विशेष ट्रेन में 12 सामान्य श्रेणी डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NDTV Special: लाखों रुपये से सरकार ने बनवाया गौशाला, फिर भी सड़कों पर आवारा घूम रहा गोवंश... बड़े हादसों को दे रहा दस्तक

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें. इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Vidisha Stadium: लाखों रुपये हर साल जारी होने के बाद भी विदिशा स्टेडियम की हालत खस्ता! पुलिस की तैयारी करने वालों का झलका दर्द