हादसे को बुलावा देते MP के स्कूल ! रीवा में पढ़ते-पढ़ते बच्ची के सिर पर गिरी 'छत' 

Rewa News MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में हाल ही में एक स्कूल में पढ़ते-पढ़ते एक बच्ची पर छत का प्लास्टर गिर गया. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे सिर पर गहरी चोटें आई थीं. इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हादसे को बुलावा देते MP के स्कूल ! रीवा में पढ़ते-पढ़ते बच्ची के सिर पर गिरी 'छत' 

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में हाल ही में एक स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे सिर पर गहरी चोटें आई थीं. इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के वायरल होने के बाद, जिला प्रशासन ने ऐसे जर्जर स्कूलों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं. रीवा के डी. ओ. ने मौके पर जाकर स्कूल का जायजा लिया और आदेश दिया कि जर्जर इमारतों को जल्द ही गिराया जाए. घटना रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बदवार गांव के एक स्कूल की है.

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

छत का प्लास्टर गिरने से क्लासरूम में बैठी एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल गुढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. आज उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ.

Advertisement

घटना के खुलासे पर प्रशासन अलर्ट

जैसे ही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल का इंस्पेक्शन करने का आदेश दिया. कलेक्टर ने जर्जर स्कूलों की पहचान कर उन्हें गिराने का आदेश भी जारी किया.

Advertisement

जानिए कैसे हुआ बड़ा हादसा ?

घटना के समय स्कूल की आधी छुट्टी हो चुकी थी, इसलिए ज़्यादातर बच्चे मैदान में खेल रहे थे. एक लड़की क्लासरूम के अंदर बैठी थी. जब छत का प्लास्टर गिरा. उसके सिर से काफी खून बहा, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है. अगर छुट्टी का समय नहीं होता, तो और भी गंभीर हादसा हो सकता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

MP में दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था, बिन स्कूल झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर बच्चे 

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुसार, बारिश के मौसम में कुछ स्कूलों की इमारतें पुरानी हो गई हैं. पानी रिसने की वजह से छत का प्लास्टर गिर गया. जनपद CEO और अन्य अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जल्द ही जर्जर स्कूलों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत या गिराने की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : 

जब 8वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे हिंदी... तो MP में कैसे होगा शिक्षा का विकास ?

Topics mentioned in this article