एमपी में NH-30 पर 14.56 करोड़ से बना ओवरब्रिज, 1 महीने की बारिश में ही उखड़ने लगी सड़क

Rewa Hindi News: रीवा में नेशनल हाईवे-30 पर बने ओवर ब्रिज की हालत बेहद खराब हो गई है, जबकि इसका उद्घाटन फरवरी में ही हुआ था. ओवरब्रिज के निर्माण पर लगभग 14.56 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Road Damage Built on Over Bridge NH-30: रीवा संभागीय मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मंनगवा में नेशनल हाईवे-30 पर बने ओवर ब्रिज की हालत बेहद खराब हो गई है. ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 14.56 करोड़ रुपये का खर्चा आया था, जबकि इसके उद्घाटन को ही सिर्फ 4 महीने हुए हैं. सड़क मानसून में बारिश का एक महीना भी नहीं झेल पाई है. सड़क बुरी तरह से उखड़ चुकी है और वाहनों के चलते समय धूल उड़ती है. इस सड़क से गुजरते समय दो पहिया वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है.

जिस NH पर ये ओवरब्रिज बना है, उसे लोग एनएच-30 के साथ ही नागपुर-बनारस या नागपुर-प्रयागराज हाईवे के नाम से भी जानते हैं.

Advertisement

फरवरी में हुआ था उद्घाटन

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसी वर्ष फरवरी में ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था. इलाके के लोगों ने इसे बनवाने के लिए काफी संघर्ष किया था. स्थानीय लोग हर नेता को रोकते थे, जो भी यहां से गुजरता था और ओवरब्रिज बनवाने की मांग करते. लोगों को ओवरब्रिज न होने के कारण सड़क पार में करने में समस्या होती थी.

Advertisement

NH-30 होने के कारण भारी से लेकर हल्के वाहनों की आवाजाही तेज रफ्तार से होती थी, इस वजह से यहां सड़क पार करते समय हादसे भी हो जाते थे.

Advertisement

शिवराज सिंह ने दी थी बनाने की अनुमति

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओवरब्रिज बनाने को अनुमति दी. तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसका भूमि पूजन कर ओवरब्रिज निर्माण की शुरुआत कराई, फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्घाटन किया.

जब ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था तो सड़क शानदार दिख रही थी. अब जब मानसून को एक महीना हो चुका है तो इसकी हालत खराब हो गई है. सड़क से उखड़ गई और धूल उड़ रही है. पुल के ऊपर से गुजरने वाले वाहनों के साथ धूल का गुबार उड़ता है.

ये भी पढ़ें- आलीशान बंगला,  6 करोड़ रुपये की संपत्ति व बाघ का खाल, लोकयुक्त के छापे में धनकुबेर निकला डिप्टी कमिश्नर