Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) के कुठला थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस थाने को दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त किया. साथ ही तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. यह घटना कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के अमराडांड की है.
कटनी में भीषण हादसा, ट्रक-बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक पुष्पेंद्र पाल, कल्लू लाल और आशिक रजक बताए जा रहे हैं. ये सभी शुक्रवार की रात पन्ना जिले के शाहनगर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे यह हादसा हो गया. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है.
मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी अनियंत्रित कार, 2 की मौत, 3 घायल
इधर, मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी सड़क हादसा हो गया. दरअसल, मंदसौर से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी कार में सवार होकर गुजरता के बड़ोदरा से दिल्ली जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. यह घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी के पास हुई है.
ये भी पढ़े: Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज कब है, इस साल बन रहा है खास योग, यहां जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व