Road Accident: भीषण सड़क हादसे से MP में मचा कोहराम, 3 की मौत; 21 से अधिक लोग घायल, एक महिला का हाथ कटकर हुआ अलग

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी और छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिवनी:

Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार को नशे में धुत ट्रक चालक ने एक वाहन और फिर एक अन्य ट्रक को टक्कर (Road Accident in Seoni) मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. यह हादसा दोपहर में रुखड़ गांव के पास हुआ है. 

सिवनी में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम ने बताया, 'एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान संतकुमार हार्दिया (55) और रामकिशोर बरमैया (50) के रूप में हुई है. ट्रक चालक अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

भीषण सड़क हादसे में 9 लोग घायल

उन्होंने कहा, 'घायलों का उपचार छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.'

छतरपुर में एक बस अनियंत्रित होकर पलटी

इधर, छतरपुर में एक बस अनियंत्रित होकर (Road Accident in Chhatarpur) पलटी गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, छतरपुर से दमोह जाने वाली सिंग कंपनी की बस क्रमांक MP 21 P 0786 हीरापुर के पास साठिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Advertisement

एक की मौत, एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया

बता दें कि दमोह के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाली रमा (45 वर्ष) का एक हाथ कट कर अलग हो गया. वहीं बटियागढ़ के टेढ़ाआम के रहने वाले दामोदर सिंह लोधी (30 वर्ष) की मौत हो गई.

एक दर्जन से अधिक लोग घायल

हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ भेजा, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: बलौदा बाजार में कलेक्टर दीपक सोनी की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा निलंबित, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े: MP के इस जिले में हैं सबसे कम पढ़े-लिखे लोग ! कहलाता है भारत का कम साक्षर जिला, विकास से नहीं है दूर-दूर का नाता

Topics mentioned in this article