Road Accident: इंदौर-भोपाल हाइवे पर सड़क हादसा, सवारी उतार रही बस को चार्टर बस ने मारी टक्कर, 25 यात्री घायल

Road Accident on Indore-Bhopal highway: इंदौर-भोपाल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore-Bhopal highway Road Accident: मध्य प्रदेश के सीहोर में इंदौर-भोपाल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां जावर जोड़ पर सवारी उतार रही बस में चार्टर बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हो गए. इन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना के बाद जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

सीहोर में भीषण सड़क हादसा, 25 यात्री घायल

सीहोर में जावर जोड़ पर सवारी उतार रही बस को दूसरे चार्टर बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आस पास के मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही बसें इंदौर से भोपाल के लिए जा रही थी. इसी दौरान सीहोर में टक्कर मार दी. 

सवारी उतार रही बस को चार्टर बस ने मारी टक्कर

आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि चौहान ट्रेवल्स बस क्र MP 41 P 1615 जो करीबन 10.15 बजे अरनियागाजी जोड जावर में सवारी उतार रही थी. तभी पीछे से आ रही चार्टड बस क्र MP - 09 AM 6115  के चालक द्वारा उक्त चौहान ट्रेवल्स बस क्र MP 41 P -1615 में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चौहान बस पलट गई. इस हादसे में करीबन 20-25 लोग घायल हो गए. जावर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घायलों का उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: बाप रे! सड़क पर सैर सपाटा करता दिखा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों ने रोकी गाड़ियां, यूजर्स बोले- हेल्थ कॉन्शियस...

Advertisement
Topics mentioned in this article