रक्षाबंधन मनाने के लिए जा रहा परिवार हुआ भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार, मामा - भांजे की मौके पर ही मौत

Road Accident: नीमच में आज, रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में एक मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीमच में सड़क हादसे में दो की मौत

Road Accident Neemuch: रक्षाबंधन की खुशियां एक परिवार के लिए आज मातम में बदल गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले के डीकेन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच-सिंगोली मार्ग पर डीकेन और रामनगर के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ही बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया.

सड़क हादसे में दो की मौत

अस्पताल में दो मृत घोषित

इलाज के लिए बाइक और कार में सवार सभी को अस्पताल लाया गया. यहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बच्ची सहित महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए गए. बताया जा रहा है कि तीनों गंभीर घायलों की नाजुक स्थिति बनी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

मृतक रूपलाल बंजारा अपने बेटे उदयलाल बंजारा के बहन ममता बंजारा के घर सुबह रक्षाबंधन पर उसे लेने गया था. शाम करीब 4 बजे वह अपने बेटे, बहन और भांजे-भांजी को एक ही बाइक पर लेकर घर गांव सुठोली लौट रहा था. तभी, डीकेन नगर के पास नीमच-सिंगोली मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें मामा रूपलाल और भांजे कान्हा की मौत हो गई, जबकि बहन, भांजी और बेटा गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें :- आदिवासी समाज ने की अनोखी मांग, तो कलेक्टर ने फौरन जारी कर दिया ये आदेश, ढोल-मांदर की थाप पर नाचते दिखे लोग

Advertisement

कार सवार फरार

मृतकों के शव को नीमच जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :- Gaudham Yojana: छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना लॉन्च; नस्ल सुधार और रोजगार, जानिए क्यों खास है ये स्कीम?

Advertisement