Road Accident: नौसिखिया कार चालक ने ली तीन साल के बच्चे की जान, शव लेकर FIR कराने थाने पहुंचे परिजन

Maihar Road Accident: मैहर जिले में एक नौसिखिया कार चालक ने कार एक्सीडेंट में एक तीन साल के बच्चे की जान ले ली है. इसके बार आक्रोशित परिजन न्याय की मांग लेकर थाने पहुंचे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Road Accident: मैहर में कार एक्सीडेंट में तीन साल के बालक की मौत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले के बस्ती के अंदर कार सीखने का शौक जानलेवा साबित हो गया. यहां एक नौसिखिया चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए तीन साल के बच्चे को कुचल दिया. घटना से आक्रोशित परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर थाने पहुंच गए. मामला मैहर थाना अंतर्गत आने वाली बॉस कॉलोनी का है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पांच बजे के आसपास बॉस कॉलोनी में कार चलाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना में एक तीन वर्षीय बच्चे की जान चली गई.

घर के बाहर खेल रहा था बच्चा

बताया गया है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. वहीं कॉलोनी में विनोद सेन (55 वर्ष) कार चलाना सीख रहा था. तभी अचानक कार की रफ्तार बढ़ गई और तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की टक्कर से बच्चा उछल कर गिरा और कार के पहिए से दब गया. ब्रेक लगाने के बाद बच्चा घसीटता चला गया.

Advertisement

घटना स्थल में जमा हुई भीड़

घटना के बाद चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद विनोद सेन ने कार रोक कर बच्चे को कार के नीचे से निकाल कर खुद अपनी कार से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बच्चे के मौत की पुष्टि हो गई. मौत की पुष्टि डॉक्टर सुदीप अवधिया एवं डॉक्टर सीमांका द्विवेदी के द्वारा की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एमपी के इस टाइगर रिजर्व के जंगलों में 5वीं बार कैसे लगी भीषण आग? संकट में वन्य जीव

Advertisement

हाथों में शव लेकर मां पहुंची थाने

मासूम की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गमगीन माहौल के बीच बच्चे की मां उसके शव को गोद में उठाए सीधे मैंहर थाने पहुंच गईं. मां का विलाप सुनकर थाने में मौजूद लोग भी भावुक हो उठे. अस्पताल में डॉ. द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें :- Satna News: स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर SDM का बड़ा एक्शन, 5 क्लीनिक में जड़ा ताला, क्या है मामला?

Topics mentioned in this article