विज्ञापन

Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल, यहां का है मामला

Road Accident in Delhi-Mumbai Expressway: घटना की जानकारी मिलते ही शामगढ़ थाना की डायल 100 घटना स्थल पर पहुंची. ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक गंगाचरण ने वरिष्ठ अधिकारीयो का सूचना दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शामगढ़ थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल हाॅस्पिटल शामगढ़ पहुंचाया.

Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल, यहां का है मामला

Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में  शामगढ़ थाना अंर्तगत हरिपुरा के नजदीक बीती देर रात दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर दुःखद घटना घटित हुई. इस सड़क हादसे (Road Accident) 4 लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है. बताया जा रहा है कि घटना रात्रि 12 बजे बाद हुई है. गरोठ थाना अंर्गगत भांमखेड़ी के रहने वाले 3 लोग कार में सवार होकर भानपुरा से 8 लेन पर चढ़ गांव की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही राजस्थान के भवानी मंडी की पिकअप तथा कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. कार मे सवार तीन लोग तथा पिकअप ड्राइवर की दुर्घटना स्थल पर ही जान चली गई. वहीं पिकअप में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है.

घायल का चल रहा है उपचार

घायल व्यक्ति संतोष कुमार पिता नंदलाल जेंन ग्राम मांडवी थाना भवानी मंडी (राजस्थान) का बताया जा रहा है. जिसको उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ लाया गया. इस घटना में शकंर सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ), गोविन्द सिंह निवासी भामखेडी (गरोठ),  बालू सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ) तथा पिकअप चालक सूरजमल प्रजापति निवासी सरकनिया थाना भवानी मंडी (राजस्थान) की मौत हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही शामगढ़ थाना की डायल 100 घटना स्थल पर पहुंची. ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक गंगाचरण ने वरिष्ठ अधिकारीयो का सूचना दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शामगढ़ थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल हाॅस्पिटल शामगढ़ पहुंचाया.

वहीं 4 लोगों के शव को नगर परिषद के शव वाहन में रख शामगढ़ सिविल हास्पिटल लाया गया और उनको पोस्ट मार्टम रुम में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें : Road Accident: एमपी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, छह हुए घायल

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान- MP के हर गांव में होंगे PM किसान समृद्धि केंद्र, सिंचाई पर यह कहा

यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी

यह भी पढ़ें : Teacher's Day 2024: कमाल की 'कल्पना', शाला को स्मार्ट बना डाला, अब 100% उपस्थिति, अपने खर्च से करवाए ये काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में मैनेजर का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने चार लोगों को ऐसे दबोचा 
Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल, यहां का है मामला
Chhatarpur stone pelting case: Mastermind Haji Shahzad was suddenly transferred to Bhopal jail, yesterday the INDI alliance team had reached the main accused's house to express sympathy
Next Article
Chhatarpur Stone Pelting Case: अचानक भोपाल जेल ट्रांसफर किया गया पथराव कांड का मास्टरमाइंड, कल आरोपी के घर पहुंची थी INDI गठबंधन की टीम
Close