Road Accident: भीषण सड़क हादसे से रायगढ़ में मचा कोहराम, कार सवार 2 लोगों की मौत, पांच घायल

Road Accident: कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए हैं. सभी घायलों का राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raigarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण ये हादसा हो गया. सभी घायलों का पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पचोर के देहरी जोड़ के पास ओवरब्रिज पर एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से यह हादसा हुआ.

Advertisement

चालक को झपकी आने से ये हादसा, 2 की मौत

पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि कार देहरी जोड़ ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि चालक को झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुकेश बारेला (28) और देवेंद्र बारेला (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का पचोर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया और फिर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में शामलि होकर लौट रहे थे घर

बामनिया ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गुना जिले के बमोरी के मैदा और माना गांव के निवासी थे और वो एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बड़वानी के पानसेमल से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और पचोर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP के सरकारी इंजीनियर पढ़ेंगे कंस्ट्रक्शन के नियम, भोपाल में 90 डिग्री-इंदौर में Z शेप ब्रिज के बाद PWD का फैसला

Topics mentioned in this article