Harda में रिश्वतखोरी: 20000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे RTO के सज्जन बाबू, EOW ने रंगे हाथों पकड़ा

Bhopal EOW Big Action: हरदा में आरटीओ के अधिकारी को घूस लेते हुए EOW की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बस मालिक से बस का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के बदले 50000 रुपये मांगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rishwatkhori in MP: मध्य प्रदेश के हरदा में EOW ने RTO के ऑफिस में छापा मारा है. इस छापेमारी के दौरान  EOW ने RTO के सज्जन सिंह बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसके अलावा तलाशी के दौरान 1 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं. यह कार्रवाई सुरेंद्र तनवानी की शिकायत पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने के बदले RTO के सज्जन सिंह बाबू ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी.  

20000 रुपये की रिश्वत ले रहा था RTO के अधिकारी

बता दें कि मध्य प्रदेश में मोहन सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज फिर RTO के एक अधिकारी को भोपाल की EOW की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. 

50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग थी RTO के अधिकारी

दरअसल, फरियादी सुरेंद्र तनवानी ने EOW को शिकायत की थी कि उनकी एक यात्री बस पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी है, जिसका रजिस्ट्रेशन निरस्त करवाना था, जिसके लिए कई बार निवेदन भी किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए RTO के बाबू सज्जन सिंह ने 50 हजार की रिश्वत की मांग की.

EOW ने रंगे हाथों पकड़ा

फरियादी सुरेंद्र तनवानी की शिकायत पर भोपाल EOW की 15 सदस्यी टीम ने हरदा के RTO ऑफिस में छापा मारा और सज्जन सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं तलाशी के दौरान EOW ने 1 लाख रुपये भी जब्त किए. 

Advertisement

RTO अधिकारी राकेश कुमार आहाके ने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. सज्जन सिंह की मौखिक शिकायतें मिल रही थी, जिसपर हमने उन्हें वाहन चेकिंग की ड्यूटी से हटा दिया था. 

ये भी पढ़े: 500 साल पहले कौन थे आपके पूर्वज? यहां मिलेगा सदियों का पूरा लेखा-जोखा

Topics mentioned in this article