चंबल के 400km इलाके में छुपा है हीरे का भंडार ! GSI के सर्वे में इन जगहों पर 'खजाना' होने के आसार


ऐसा माना जाता है कि पन्ना की धरती किसी को भी मालामाल कर सकती है.


GSI के सर्वे से पता चला है कि खनिज संपदाओं से गुलजार चंबल के ग्वालियर और शिवपुरी के 35 गांवों की जमीन में हीरा होने की काफी ज्यादा संभावना है. 


अब इन जमीनों को खनन के लिए आवंटित किए जाने पर विचार किया जा रहा है.


GSI द्वारा ग्वालियर और आसपास के जिलों का जहां विंध्य पर्वतमाला का जुड़ाव है एक सर्वे किया गया था, जिसमें पाया गया है कि ग्वालियर और शिवपुरी की भूमि में हीरा होने की काफी संभावना है.


इसके लिए दोनों जिलों के 35 गांव भी चिन्हित किए गए हैं.


GSI ने घाटीगांव ब्लॉक के करई, दुर्गसी, चुही, बराहना, पटपरी, बन्हेरी, सेकरा, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा,कलवाह, सेमरी,चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव, मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


GSI ने घाटीगांव ब्लॉक के करई, दुर्गसी, चुही,बन्हेरी, सेकरा, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़,मानपुरा,कलवाह, ओबरा, पाटई,सेमरी,चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव, मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here