MP News: संजय गांधी में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला अस्‍पताल, जानें क्‍या फायदा होगा

Sanjay Gandhi Hospital: अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि हमने ई-ऑफिस प्रणाली पूरी तरीके से लागू कर दी है. संजय गांधी अस्‍पताल मध्‍यप्रदेश के सभी सरकारी चिकित्‍सालयों में ऐसा करने के मामले में पहले स्‍थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sanjay Gandhi Hospital: रीवा के संजय गांधी अस्‍पताल ने ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह से लागू कर दिया है. इसी के साथ ऐसा करने वाला ये प्रदेश का पहला अस्‍पताल बन गया है. अस्‍पताल की कार्यप्रणाली को डिजिटल, पारदर्शी और कागज रहित बनाने की दिशा में इसे प्रबंधन का बड़ा कदम माना जा रहा है.

दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस परियोजना लागू करने के निर्देश दिए गए थे. इन निर्देश का पालन करते हुए संजय गांधी अस्‍पताल प्रबंधन ने ई-ऑफिस प्रणाली को लागू किया है.

इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि हमने ई-ऑफिस प्रणाली पूरी तरीके से लागू कर दी है. संजय गांधी अस्‍पताल मध्‍यप्रदेश के सभी सरकारी चिकित्‍सालयों में ऐसा करने के मामले में पहले स्‍थान पर है. इससे मरीज ही नहीं अधिकारियों को भी बेहद आसानी होगी. किसी भी फाइल में क्‍या कमी है, कहां पर है, किसने रोक रखी है, अब यह सब आसानी से पता चल सकेगा. जिससे अब काम भी तेजी से होंगे.

सब कुछ एक क्‍लिक पर पता चलेगा

बता दें, ई-ऑफिस प्रणाली भारत सरकार की एक आधुनिक डिजिटल प्रणाली है, जिसे राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है. इसका उद्देश्‍य सरकारी दफ्तरों की कार्यशैली को पेपरलेस, तेज, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है. आपकी फाइल कहां पर है, किस टेबल पर है, किसने रोक रखी है, यह एक क्लिक में ही पता चल जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्‍नी की संदिग्‍ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्‍या की गई 

ये भी पढ़ें: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्‍टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्‍नी की संदिग्‍ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्‍या की गई 

ये भी पढ़ें:  बारिश में भीगते बच्‍चे रोते रहे, लड़ता रहा डॉक्‍टर, मामूली बात पर ऑटो रोक दिव्‍यांग चालक से की धक्‍का-मुक्‍की

Advertisement

Topics mentioned in this article