MP News: रीवा के आईजी गौरव राजपूत की ये तीन सलाह मान लेंगे लोग, तो जिंदगी हो जाएगी खुशहाल !

Madhya Pradesh News: आईजी गौरव राजपूत ने साइबर सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी अनजान कॉल पर पासवर्ड, पिन, ओटीपी या आधार-पैन जैसी जानकारी न दें. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh latest Hindi News:  जिला के गांव जड़कुड़ में आयोजित जन चौपाल में रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज को नशा मुक्त और साइबर अपराध से सुरक्षित बनाने की दिशा में कई अहम संदेश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस अकेले इन चुनौतियों से नहीं निपट सकती, इसके लिए जनता की सक्रिय भागीदारी बहुत जरूरी है.

नशे के खिलाफ सख्त अभियान

आईजी ने कहा कि कोरेक्स, फैंसीडिल, गांजा, चरस, अफीम जैसे नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 9479997336 जारी किया, जिस पर अवैध तस्करी की सूचना दी जा सकती है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सही जानकारी पर इनाम भी दिया जाएगा.

अनजान कॉल्स और साइबर फ्रॉड से सावधान

आईजी गौरव राजपूत ने साइबर सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी अनजान कॉल पर पासवर्ड, पिन, ओटीपी या आधार-पैन जैसी जानकारी न दें. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती है.

लोन ऐप धोखाधड़ी पर भी चेताया

उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से हो रही लोन फ्रॉड की घटनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि बिना कागजी प्रक्रिया के तत्काल लोन देने का लालच देकर कई फर्जी ऐप्स मोबाइल की गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और लोकेशन तक पहुंच बना लेते हैं. उसके बाद लोन न चुकाने की स्थिति में गाली-गलौज, धमकी और बदनाम करने जैसी हरकतें की जाती है.

Advertisement

बचाव के उपाय और सुझाव

आईजी ने बताया कि लोन के लिए केवल RBI से मान्यता प्राप्त NBFC या बैंक से ही संपर्क करें. Google Play Store पर ऐप की रेटिंग, रिव्यू और परमिशन जरूर देखें. किसी भी ऐप की आधिकारिक वेबसाइट और ग्राहक सेवा की पुष्टि के बिना इंस्टॉल न करें.

धोखाधड़ी होने पर करें ये काम

  • ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें
  • बैंक और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें
  • ट्रांजेक्शन ब्लॉक करवाएं
  • www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या 1930 पर कॉल करें.
  • नजदीकी साइबर थाना या पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाएं.

यह भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में भगदड़ , एक करोड़ 55 लाख के इनामी समेत 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने डाले हथियार

Advertisement

महिला सुरक्षा पर संदेश

महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की प्रताड़ना हो, तो बिना डरे पुलिस को सूचना दें. उन्होंने डायल 100 या निकटतम थाने में तुरंत शिकायत करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें- लाडली बहनों को हर हाल में दूंगा प्रतिमाह ₹3000, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान