नशीली कफ सिरप के खिलाफ रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का माल जब्त, आरोपियों को ऐसे पकड़ा

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई में लगभग 7 लाख की कफ सिरप जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई में लगभग 7 लाख की कफ सिरप जब्त की है. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान उनको यह कामयाबी मिली. 

रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने 7 लाख की कफ सिरप, 12 लाख की दो लग्जरी गाड़ियां, 1 लाख 80 हजार की दो मोबाइल जब्त की है. पुलिस ने लगभग 21 लाख रुपए का माल बरामद किया है. 
सिकरवार ने बताया कि नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नशीली कफ सिरप के बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह पकड़ा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयागराज की ओर से नशीली कफ सिरप की एक बड़ी खेप आ रही है. जिसके चलते उन्होंने मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा में सोहागी थाना अंतर्गत सोहागी पहाड़ में चेकिंग अभियान प्रारंभ किया. इसी दौरान पुलिस को प्रयागराज की ओर से आती हुई सफेद रंग की होंडा अमेज कर जिसका नंबर एमपी 17 जेड बी 9006 था, नजर आई पुलिस ने उसको रोका. जिसको रोहित तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र निवासी रजहा सोनौरी थाना सुहागी चला रहा था. 

Advertisement

1680 नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप

पुलिस के अनुसार, गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 7 प्लास्टिक की बोरियों में 1680 नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिली, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 3 लाख 2 हजार 4 सौ रुपए है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से जो फोन बरामद किया है, उसको देखकर पुलिस चौंक गई. आमतौर पर इतने महंगे फोन कोई नहीं रखता. दो फोन की कीमत बाजार में लगभग 1, 80, 000 रुपए के आसपास है. एटीएम कार्ड और नकद रुपए भी जप्त किए गए हैं. 

Advertisement

18 कार्टून में 2160 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप

वहीं दूसरी ओर रीवा जिले के ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो सीजी 04 डी वाई 1786 को रोक कर उसकी तलाशी ली, जिसे आरोपी पंकज पटेल चल रहा था, जो कि मंनगवा का रहने वाला है. गाड़ी की तलाशी लेने में पुलिस को 18 कार्टून में 2160 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप मिली है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 3 लाख 88 हजार 800 रुपए है. 

आईजी ने इन पुलिस कर्मियों की तारीफ 

दोनों ही मामले में धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों कार्रवाई को लेकर आईजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार ने एडिशनल एसपी बीके लाल, उपपुलिस अधीक्षक उदित मिश्रा, निरीक्षक विजय सिंह बघेल, निरीक्षक पवन शुक्ला, निरीक्षक जितेन्द्र भदोरिया, उप निरीक्षक कन्हैया बघेल, उप निरीक्षक संजीव शर्मा, उप निरीक्षक सोनम झा, सहायक उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद पांडे, सहायक उप निरीक्षक कल्लु प्रसाद रावत, प्रधान आरक्षक राज रूप साकेत, प्रधान आरक्षक अनिल दुबे, प्रधान आरक्षक शुभम कोरी, आरक्षक मयंक तिवारी, आरक्षक संजय नापित, आरक्षक धीरज कोरी, आरक्षक शिवम सिंह, आरक्षक राहुल ओझा, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक रंजन केवट, आरक्षक दीपक कोल, आरक्षक उमेश मिश्रा, आरक्षक विजय वैश्य, आरक्षक सुरेंद्र मिश्रा, आरक्षक मोहित यादव, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक अजांर अंसारी, आरक्षक आशुतोष मिश्रा, और साइबर टीम की विशेष रूप से सराहना की है.

ये भी पढ़ें- शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने ऐसा क्या कहा कि दिग्विजय बोले- 'अभी से ऐसा भाषण ना दो'

Topics mentioned in this article