Rewa Police: शादी से पहले लाखों रुपये से भरा बैग गरीब परिवार ऑटो में भूला, पुलिस ने 4 घंटे के भीतर लौटाया तो दिया ये ऑफर

Rewa Police Action: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव की निवासी महिला नीता साकेत अपने ससुराल से सगे सम्बन्धियों के साथ मायके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी. उनके पास कई बैग, एक अटैची में गहने और ज्वेलरी थी के साथ ही कुछ नकदी भी थी. परिवार ऑटो से रीवा के अस्पताल चौराहे में उतरा, लेकिन इस दौरान एक अटैची ऑटो में ही भूल गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) शहर की अमाहिया थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बहुत ही भावुक नजारा देखने को मिला. दरअसल, गरीब परिवार का लाखों रुपये से भरा बैग ऑटो में छुट गया था. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो रीवा की अमाहिया पुलिस ने चार घंटे के अंदर ही बैग खोज कर महिला के हवाले कर दिया. यानी रीवा शहर की अमाहिया थाना पुलिस ने एक परिवार  की खोई हुई मुस्कान 4 से 5 घंटे में ही वापस लौटा दी. 

पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर यह गरीब परिवार पुलिस वालों का मुरीद हो गया. इस परिवार की हालत बहुत ही दयनीय नजर आ रही थी. इसके बावजूद महिला ने खुशी-खुशी बहन बेटी होने की बात कहते हुए ₹1000 पुलिसकर्मियों को देने की कोशिश की, जिसे पुलिस वालों ने बहुत ही विनम्रता के साथ न सिर्फ मना किया, बल्कि, महिला और उनके बच्चे को चॉकलेट और मिठाई भी खिलाई. 

Advertisement

शादी अटेंड करने आया था परिवार

मध्य प्रदेश के रीवा शहर की अमाहिया थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बहुत ही भावुक नजारा देखने को मिला. दरअसल, गरीब परिवार का लाखों रुपये से भरा बैग ऑटो में छुट गया था. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो रीवा की अमाहिया पुलिस ने चार घंटे के अंदर ही बैग खोज कर महिला के हवाले कर दिया. यानी रीवा शहर की अमाहिया थाना पुलिस ने एक परिवार  की खोई हुई मुस्कान 4 से 5 घंटे में ही वापस लौटा दी. 

Advertisement

बैग मिलने पर पुलिस से करने लगे 1000 रुपये लेने की मिन्नत

पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर यह गरीब परिवार पुलिस वालों का मुरीद हो गया. इस परिवार की हालत बहुत ही दयनीय नजर आ रही थी. इसके बावजूद महिला ने खुशी-खुशी बहन बेटी होने की बात कहते हुए ₹1000 पुलिसकर्मियों को देने की कोशिश की, जिसे पुलिस वालों ने बहुत ही विनम्रता के साथ न सिर्फ मना किया, बल्कि, महिला और उनके बच्चे को चॉकलेट और मिठाई भी खिलाई. 

Advertisement

शादी अटेंड करने आया था परिवार

सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव की निवासी महिला नीता साकेत अपने ससुराल से सगे सम्बन्धियों के साथ मायके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए रीवा आई थी. उनके पास कई बैग, एक अटैची में गहने और ज्वेलरी थी के साथ ही कुछ नकदी भी थी. परिवार ऑटो से रीवा के अस्पताल चौराहे में उतरा, लेकिन इस दौरान एक बैग ऑटो में ही भूल गया. बैग गायब देखकर परिवार के होश उड़ गए, शादी में शामिल होने की खुशियां गायब हो गई. 

पीड़िता ने पुलिस से की थी बैग वापस कराने की अपील

दरअसल, उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी खत्म हो चुकी थी. बदहवास परिवार रोता बिलखता हुआ आंखों में आंसू लिए अमाहिया थाने पहुंचा और थाना प्रभारी शिवा  अग्रवाल को बैग के गुम होने के जानकरी दी. महिला ने बताया के उसके बैग में लाखों रुपये के जेवरात हैं. इसके बाद बदहवास परिवार रोता बिलखता हुआ आंखों में आंसू लिए अमाहिया थाने पहुंचा और थाना प्रभारी शिवा  अग्रवाल को बैग के गुम होने के जानकरी दी. महिला ने बताया कि उसके बैग में लाखों रुपये के जेवरात हैं. थाना प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम के साथ ऑटो और बैग की सर्चिंग शुरू दी. जिसके चलते चंद घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने खोया हुआ बैग बरामद कर महिला के सुपुर्द कर दिया. 

पुलिस वालों को मिला 1000 रुपये का ऑफर

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम के साथ ऑटो और बैग की सर्चिंग शुरू कर दी. जिसके चलते चंद घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने खोया हुआ बैग बरामद कर महिला के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की इस कार्यशैली से प्रभावित होकर महिला ने बैग से ₹1000 निकले और अमाहिया थाने के टीआई को देने का प्रयास किया, जब उन्होंने पैसे लेने से मना किया तो महला ये कहने लगी कि बेटी या बहन समझ कर मिठाई खाने के लिए इस पैसे को रख लीजिए, लेकिन टीआई ने बड़ी ही विनम्रता के साथ न सिर्फ पैसे लेने से मना कर दिया, बल्कि उलटे पुलिस वालों ने महिला के साथ आए बच्चों को चॉकलेट भी और मिठाई भी. 

ऑटो चालक ने बैग किया पुलिस के हवाले

पुलिस टीम ने शहर में लगे CCTV फुटेज खंगाले. पुलिस को फुटेज में ऑटो दिखाई दिया, जिसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर ट्रैफिक थाने में सम्पर्क किया और ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर की सूचना देकर उसी ऑटो चालक का मोबाइल नंबर प्राप्त किया. पुलिस टीम ने तत्काल ऑटो चालक के नंबर पर फोन किया और उसके घर पहुंच गई, जिसके बाद ऑटो चालक ने मानवता दिखाते हुए महिला का बैग पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की टीम महिला का खोया हुआ बैग लेकर थाने पहुंची, और महिला के सुपुर्द किया. 

यह भी पढ़ें- Admission Alert: सीएम राइज स्कूल में सिर्फ इन बच्चों को ही मिलेगा दाखिला, शिक्षा विभाग ने बदल दिए नियम!

शिवा अग्रवाल ने बताया कि ऑटो  चालक महिला का बैग लेकर अपने घर पहुंच गया था. एक पल के लिए बैग को देखकर ऑटो चालक की नीयत डगमगाई, मगर उसके जमीर ने उसे ऐसा नहीं करने दिया और फिर वह मानवता का परिचय देते हुए ऑटो में छूटा महिला का बैग पुलिस के हवाले कर दिया. 

यह भी पढ़ें-  6 'शैतानों' ने ईंट-पत्थरों से कुचलकर की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या,अंधविश्वास की ये बड़ी वजह आई सामने


 

Topics mentioned in this article