विज्ञापन

अस्पताल में ड्रिप चढ़ाते ही बेहोश हुईं 7 गर्भवती महिलाएं, ड्रिप निकालने के बाद डाक्टर्स ने ली राहत की सांस

Rewa Sanjay Gandhi Hospital: रीवा संजय गांधी अस्पताल के लेबर वार्ड में एडमिट 7 प्रसूताएं ड्रिप लगने के बाद ठंड लगने की शिकायत के बाद बेहोश होने लगी. वार्ड में मौजूद डॉक्टर्स ने यह देखा तो तत्काल गर्भवती महिलाओं को चढ़ाए जा रहे ड्रिप निकलवा दिए, जिससे बाद प्रसूताओं की हालत सुधार देखा गया.

अस्पताल में ड्रिप चढ़ाते ही बेहोश हुईं 7 गर्भवती महिलाएं, ड्रिप निकालने के बाद डाक्टर्स ने ली राहत की सांस
pregnant women fainted after administrated drip in rewa sanjay gandhi hospital (AI Generated Image)

Pregnat Women Faint: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सोमवार को अफरातफरी का माहौल देखा गया. अस्पताल के लेबर वार्ड में एडमिट 7 गर्भवती महिलाएं एक साथ ठंड से कांपने हुए बेहोश होने लगी. नर्स द्वारा चढ़ाए जा रहे ड्रिप से एडमिट सभी सात प्रसूताएं को कंपकंपी छूटने लगी और देखते ही देखते उनकी तबीयत बिगड़ने लग गई.

रीवा संजय गांधी अस्पताल के लेबर वार्ड में एडमिट 7 प्रसूताएं ड्रिप लगने के बाद ठंड लगने की शिकायत के बाद बेहोश होने लगी. वार्ड में मौजूद डॉक्टर्स ने यह देखा तो तत्काल गर्भवती महिलाओं को चढ़ाए जा रहे ड्रिप निकलवा दिए, जिससे बाद प्रसूताओं की हालत सुधार देखा गया.

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

बेहोशी हुईं गर्भवती महिलाओं को दूसरी दवा देकर डाक्टरों ने पहुंचाई राहत

रिपोर्ट के मुताबिक ड्रिप चढ़ाते समय बेहोशी की शिकार हुईं गर्भवती महिलाओं को डाक्टरों ने दूसरी दवा देकर राहत पहुंचाने में कामयाब रहे, लेकिन ड्रिप के साइड इफेक्ट को लेकर चर्चा छिड़ गई है. अस्पताल में तैनात दो महिला चिकित्सकों ने ड्रिप की जांच करने की मांग की है और इसको लेकर अधीक्षक को पत्र भी लिखा है.

अक्सर लोग संजय गांधी अस्पताल में मानक दावों को लेकर सवाल उठाते हैं

गौरतलब है अक्सर लोग संजय गांधी अस्पताल में मानक दावों को लेकर सवाल उठाते हैं. प्रसूताओं की बेहोशी को लेकर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं. मामले पर अधीक्षक का कहना है, यह सामान्य प्रक्रिया है. अक्सर ऐसा हो जाता है, हमारे डॉक्टर ने स्थिति को कंट्रोल किया है. फिलहाल सभी महिलाओं की हालत बेहतर है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: डंडे से पीट-पीटकर 3 बेजुबानों को मारा और बोरे में भरता गया शख्स, रूह कंपा देगा वीडियो

संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा के मुताबिक ड्रिप चढ़ाते समय गर्भवती महिलाओं की कंपकंपी छूटने की समस्या के कारण कई हो सकते हैं. इनमें एनीमिया और कमजोरी प्रमुख है. उन्होंने आश्वस्त किया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है. 

ये भी पढ़ें-Life Imprisonment:ससुर को जिंदा जलाने वाले दामाद को उम्रकैद, मारा-पीटा फिर चादर में लपेटकर किया था आग के हवाले

 नर्स द्वारा ड्रिप लगाते ही एडमिट सभी 7 गर्भवती महिलाओं की कपंकपी छूटने लगी

बताया जाता है कि अस्पताल की लेबर वार्ड में एडमिट गर्भवती महिलाओं को जैसे ही सिस्टर के द्वारा ड्रिप लगाई गई, थोड़ी ही देर में वार्ड में मौजूद सभी 7 गर्भवती महिलाओं को कपंकपी लगने लगी, उन्हें जमकर ठंड लगने लगी. मा्मले की शिकायत के बाद वार्ड में मौजूद सीनियर डॉक्टर ने मोर्चा संभाल लिया वरना कोई अनहोनी हो सकती थी.

 अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं की बेहोशी को सामान्य बताया 

अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा गर्भवती महिलाओं की बेहोशी को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर होता है. उन्होंने कहा कि जिस ड्रिप को चढ़ाने से महिलाओं की दशा बिगड़ी थी, उसका इस्तेमाल लंबे समय से अस्पताल में किया जा रहा है. लेकिन अभी  तक किसी को दिक्कत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-79th Independence Day: कौन हैं छात्रा अस्मी खरे, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन से मिला है विशेष आमंत्रण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close