जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वे स्टील के होंगे या... क्यों ऐसा बोले बीजेपी सांसद?

Rewa News-  भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardan Mishra) ने शनिवार को लोगों की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता को उजागर करने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa News-  भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardan Mishra) ने शनिवार को लोगों की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता को उजागर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आजकल जोड़े एक ही बिस्तर पर सोते हुए भी डिवाइस के जरिए बातचीत करते हैं. 

यहां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मानवता, सौहार्द और व्यक्तिगत स्पर्श को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, और श्रोताओं में छात्रों से समाधान खोजने का आग्रह किया क्योंकि प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन में खुद को स्थापित कर रही है.  मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए. 

सांसद ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि आप (इंजीनियरों) द्वारा आविष्कार किए गए उपकरणों के कारण पत्नी और पति एक ही बिस्तर पर रहते हुए भी अलग-अलग दिशाओं में रहते हैं." उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह किसी के बेडरूम में नहीं झांकते. 

‘क्या 50-60 साल बाद बच्चे "ऑनलाइन पैदा होंगे'

उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे जोड़े मोबाइल फोन के जरिए रोमांटिक आदान-प्रदान भी करते हैं, जिससे सभा में मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. भाजपा नेता ने कहा कि लोगों ने इंटरनेट पर शादी करना शुरू कर दिया है और उन्हें आश्चर्य है कि क्या 50-60 साल बाद बच्चे "ऑनलाइन पैदा होंगे". "क्या तब बच्चा स्टील का होगा या मांस और हड्डियों का?" उन्होंने पूछा, तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता के दूसरे पहलू को समझाने की कोशिश करते हुए. 

Advertisement

‘सामाजिक मूल्यों की रक्षा करना बड़ा काम' 

लोकसभा सदस्य ने गैजेट और उपकरणों की सर्वव्यापकता के बीच मानवता, सौहार्द, प्रेम और मानवीय स्पर्श को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने पूछा, "हमारा समाज दिव्य और सुगंध से भरा कैसे बना रहे." मिश्रा ने कहा कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा करना एक बड़ा काम होगा, उन्होंने कहा, "कॉलेज के छात्र और शोधकर्ता होने के नाते, यह आपके सामने एक चुनौती है. आप इस समस्या से कैसे निपटेंगे?"


इसे भी पढ़ें- ‘कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है', सीएम यादव का तीखा हमला

Topics mentioned in this article