बच्चों को मिले लैपटॉप के पैसे, लेकिन...' रीवा सांसद के बयान से मचा बवाल, जानें - पूरा मामला

Rewa Viral News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से कहा कि कोई भी पिता लैपटॉप नहीं खरीदेगा. उससे वह गांजा पी लेगा. इसके बाद उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रीवा सांसद ने कसा तंज

Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardhan Mishra) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. रीवा के एक्सीलेंस स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 में वे पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए एक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा लैपटॉप नहीं ले पाएगा, बल्कि जो यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही है, उनके पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे. इसलिए बच्चों को उनसे लड़ कर लैपटॉप खरीदना होगा.

बघेली भाषा में कसा तंज

अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा लैपटॉप राशि के वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने बघेली भाषा में भाषण देते हुए कहा, 'एक ठे बाप लैपटॉप नहीं खरीदय वाला आय, उआ चोगी पी लेइ.' इसका अर्थ है : कोई भी पिता अपने बेटे के लिए लैपटॉप नहीं खरीदेगा, बल्कि वह इस पैसे से गांजा पी लेगा. सांसद इसके पहले भी अपने इसी तरीके के भाषण के लिए पहचाने जाते रहे हैं. सीधे-साधे बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं. 

Advertisement

पता करूंगा लैपटॉप लिया या नहीं - सांसद जनार्दन

सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण के दौरान एक उदाहरण देते हुए कहा, 'मैं एक बार कहीं जा रहा था. मुझे एक लड़की पैदल जाती हुई नजर आई. मैं लड़की के स्कूल पहुंच गया. स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर से मैंने जानकारी ली. लड़की को साइकिल मिली या नहीं मिली. प्रिंसिपल और क्लास टीचर दोनों ने कहा, लड़की को साइकिल के पैसे मिल गए हैं. मैं लड़की के घर पहुंच गया, जहां मुझे पता चला कि लड़की की साइकिल के पैसे से लड़की के पिता ने शराब पी ली है. मैंने उसको धमकी दी थी कि अगर कल लड़की साइकिल से स्कूल नहीं गई तो, तुमको जेल भिजवा दूंगा. दूसरे दिन लड़की साइकिल से स्कूल गई.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Farmers in Problem: कीट-पतंगें बनी काल, सब्जी किसानों की फसल खेत में खड़े-खड़े हो गई बर्बाद

उन्होंने आगे कहा कि बच्चे अपने पिता से लड़-झगड़ कर सरकार द्वारा दिए गए पैसे का लैपटॉप जरूर खरीद लें. इसको लेकर बाद में वे जानकारी भी लेंगे कि किसने लैपटॉप खरीदी और किसने पैसे का गलत इस्तेमाल कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Case: एमपी हाईकोर्ट से 'नवाब साहब' को झटका, ट्रायल कोर्ट को दिए गए ये आदेश, पुश्तैनी संपत्ति से जुड़ा 25 साल पुराना फैसला रद्द

Topics mentioned in this article