'अपना बैंक खाता दो, बड़ा फायदा होगा', यह झांसा देकर ठगी करने वाले रीवा के दो आरोपी गिरफ्तार

Anuppur Crime News: मनी इनवेस्टमेंट के नाम पर बैंक खाते का उपयोग करने देने पर भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुल‍िस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से अन्‍य वारदात को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anuppur News: मध्‍य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैंक खातों का उपयोग कर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुल‍िस के अनुसार, अनूपपुर निवासी भास्कर बंजारे ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर 2025 को सामतपुर तालाब के पास उसे रीवा निवासी कार्तिकेय पाण्डेय और योगेश मिश्रा मिले। दोनों ने खुद को होटल एनके बस स्टैंड के पास ठहरा हुआ बताया. इस दौरान उन्‍होंने मनी इनवेस्टमेंट के नाम पर बैंक खाते का उपयोग करने देने पर भारी मुनाफे का झांसा दिया।

भास्कर बंजारे दोनों आरोपियों के झांसे में आ गए और उन्‍हें अपना बैंक खाता उपयोग करने के लिए दे दिया. इसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी के जरिए खाते में 97,500 रुपये न‍िकाल लिए. साथ ही भास्कर से 10,000 रुपये नकद भविष्य में लाभ दिलाने के नाम पर भी ले लिए। इसी तरह की धोखाधड़ी विकास पटेल निवासी पिपरिया के साथ भी की गई।

एक ही तरह के दो केस दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. जांच के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सिरमौर जिला रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन और धोखाधड़ी से प्राप्त 10,000 रुपये भी बरामद किए. अब पुल‍िस आरोप‍ियों से अन्‍य वारदात के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें दरिंदों ने महिला को CRPF कैंप के पास से घसीटा, जंगल में रेप करने के बाद कर दिया मर्डर, मंदिर में पूजा कर गांव लौट रही थी 

ये भी पढ़ें सोसायटी के फ्लैट्स में कोई फेंक रहा है "यूज्ड सैनेटरी पैड्स", महिलाओं ने जमकर किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी 

Advertisement

Topics mentioned in this article