रीवा में 4.39 लाख का ड्रग्स जब्त, 19 साल की युवती गिरफ्तार, पिता और भाई फरार

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में छापेमारी के बाद 146 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में छापेमारी के बाद 146 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

सिरमौर क्षेत्र के उप-विभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) उमेश प्रजापति ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को बैकुंठपुर कस्बे में आरोपी युवती सोनम तिवारी के घर पर छापा मारा. बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत 4.39 लाख रुपये बताई जा रही है. 

पिता और भाई फरार

पुलिस ने युवती को प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़ा, जबकि उसके पिता अशोक तिवारी (50) और भाई शिवम (18) भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के अलावा पुलिस की टीम ने 40 ग्राम सफेद पाउडर वाला एक पैकेट भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जाएगी. 

मामला दर्ज 

अधिकारी ने बताया कि युवती के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया है. प्रजापति ने बताया कि पिता-पुत्र ने ब्राउन शुगर खरीदी और परिवार ने इसे अपने घर से बेचा. इस मामले में फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News : आंखों में पट्टी बांधकर विरोध में उतरी ABVP, हुई जोरदार झड़प, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

Topics mentioned in this article