रीवा के कोर्ट में शादी करने पहुंचा था कपल, लव जिहाद का आरोप लगाकर वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Lawyers Beat Couple in Rewa: लव मैरिज करने कोर्ट आए युवक-युवती को वकीलों ने जमकर पीटा. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को भीड़ से निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rewa District Court Controversy: मध्य प्रदेश के रीवा में एक कपल कोर्ट मैरिज के लिए जिला न्यायालय पहुंचा, लेकिन इस दौरान कोर्ट परिसर में बवाल खड़ा हो गया. वकीलों ने लव जिहाद के शक में युवक-युवती को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान वकीलों ने कपल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक-युवती को वहां से निकालकर थाने ले गई. हालांकि तब तक सिविल लाइन थाने में धर्म जागरण के लोग भी पहुंच गए और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

हिंदू लड़की के साथ शादी करने रीवा कोर्ट में पहुंचा युवक

यह घटना रीवा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर की है. यहां मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शादी करने पहुंचे थे. हालांकि जैसे ही वकीलों को इसकी जानकारी लगी वो मौके पर पहुंच गए और युवक-युवती को घेर लिया. जिसके बाद वकीलों ने युवक-युवती से पूछताछ की.

कोर्ट परिसर में मच गया बवाल

गुस्से में आए कुछ वकीलों ने युवक को पकड़कर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया. युवती को भी पीटने की कोशिश की गई. कोर्ट परिसर में हंगामा बढ़ता देख किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइंस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर किसी तरह युवक-युवती को बचाया.

बुर्का पहनकर लव मैरिज करने पहुंची थी युवती 

जानकारी के मुताबिक, गोविंदगढ़ के अमिलकी के रहने वाले युवक-युवती कोर्ट मैरिज करने रीवा के जिला न्यायालय पहुंचे थे और दोनों अलग-अलग धर्म के थे. लड़की अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहन कर न्यायालय पहुंची थी, ताकि किसी को शक न हो. दोनों ने शादी के दस्तावेज तैयार कराने के लिए जिला न्यायालय के अंदर एक वकील से संपर्क किया. जैसे ही वकील ने नाम पढ़ा, पूरे कोर्ट परिसर में बवाल मच गया और कपल के साथ मारपीट कर दी.

Advertisement

लड़की हिंदू तो लड़का मुस्लिम

दरअसल, कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी. इस पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को मुस्लिम बताया, जबकि युवती हिन्दू समाज की ब्राह्मण युवती निकली. बस फिर क्या था मामला लव जिहाद का बन गया. न्यायालय के अंदर मौजूद वकीलों ने युवक-युवती को घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट करने लगे. हालांकि कोर्ट परिसर में बवाल मचता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. 

दोनों को पुलिस ने बचाया

मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर किसी तरह युवक-युवती को बचाया और फिर दोनों को सिविल लाइन थाने लाया. हालांकि तब तक युवक की जमकर पिटाई हो चुकी थी. इस दौरान बीच बचाव करने आई युवती और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही धर्म जागरण के लोग भी सिविल लाइन थाने पहुंच गए और उन्होंने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वही सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी कमलेश शाहू का कहना है कि जिला न्यायालय में युवक युवती के साथ मारपीट हुई है. हमने दोनों को बचाकर अधिवक्ताओं से निकला है. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व, ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

Topics mentioned in this article