Republic Day 2026: तीन दिनों तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे गवर्नर हाउस के गेट, राजभवन से लोकभवन का सफर

Visit Lok Bhawan Bhopal: राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे लोकभवन का भ्रमण जरूर करें. लोकभवन की ओर से यह भी कहा गया है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को निकट से अनुभव कर संविधान के प्रति सम्मान एवं गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करे. यह आयोजन नागरिकों और शासन के बीच संवाद, सहभागिता और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Republic Day 2026: तीन दिनों तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे गवर्नर हाउस के गेट, राजभवन से लोकभवन का सफर

Lok Bhawan Bhopal: मध्य प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Madhya Pradesh) मंगुभाई पटेल ने आम लाेगों के लिए लोकभवन (Lok Bhawan) खोलने का ऐलान किया था, जिसको लेकर 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक लोकभवन (पहले राजभवन) आमजन के लिए खोला जा रहा है. इन तीनों दिन नागरिक लोकभवन की ऐतिहासिकता, प्राकृतिक सौंदर्य एवं विशेष सजावट को करीब से देख सकेंगे. केन्द्रीय संचार ब्यूरो और मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा “राजभवन (Raj Bhawan) से लोकभवन” विषय पर आधारित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेगी. राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे लोकभवन का भ्रमण जरूर करें. लोकभवन की ओर से यह भी कहा गया है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को निकट से अनुभव कर संविधान के प्रति सम्मान एवं गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करे. यह आयोजन नागरिकों और शासन के बीच संवाद, सहभागिता और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.

एंट्री और एग्जिट का सिस्टम ऐसा है

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. कोठारी ने बताया कि आमजन लोकभवन का भ्रमण 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे. दिनांक 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के दिन, लोकभवन भ्रमण का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में वाहन पार्किंग होगी. आमजन लोकभवन में गेट क्रमांक-1 से प्रवेश और गेट क्रमांक- 4 से निकास करेंगे.

लोकभवन भ्रमण के लिए आने वाले आमजन का रूट निर्धारित किया गया है. गेट क्रमांक-1 से प्रवेश के बाद नागरिक लोकभवन सचिवालय एवं वी.आई.पी. रोड होते हुए कांच गेट से लोकभवन परिसर में प्रवेश करेंगे. स्वर्ण जयंती सभागार (बैंक्वेट हॉल), ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप एवं ध्वज वंदन स्थल का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद सिविल डिस्पेंसरी के सामने आयोजित केन्द्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनी, सांदीपनि सभागार के बाहर वॉटर फाउंटेन के समीप वीडियो वॉल के माध्यम से लघु फिल्मों को देख सकेंगे. नागरिक, मंदिर के सामने वाले द्वार से होते हुए, गेट क्रमांक-4 से परिसर से बाहर निकलेंगे.

विशेष आकर्षण : केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रदर्शनियां

लोकभवन की ऐतिहासिकता के अवलोकन के साथ आमजन, केन्द्र एवं राज्य सरकार के विकासपरक एवं ऐतिहासिक पलों को प्रदर्शनी के माध्यम से देख सकेंगे. भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा “वीबी-जी रामजी योजना” तथा “वंदे भारत” थीम पर आधारित आकर्षक एवं सूचनात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो नागरिकों को राष्ट्र निर्माण की योजनाओं और विकास यात्रा से परिचित कराएगी. जनसंपर्क विभाग द्वारा “राजभवन से लोकभवन” विषय पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक के सभी राज्यपालों की जानकारी सरल एवं रोचक रूप में प्रस्तुत की जाएंगी. लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी जनजातीय वीर नायकों की गाथा; छत्तीसगढ़ की झांकी में ये सब है

यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ में लोकमाता अहिल्या बाई की गौरव गाथा; गणतंत्र दिवस पर ये है झांकी की थीम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sandhya Chhaya Old Age Home: सर्व सुविधायुक्त सशुल्क वृद्धाश्रम "संध्या छाया" का लोकार्पण; CM स्पर्श मेला में ट्रांसफर करेंगे 327 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : National Girl Child Day 2026: बेटियां बन रहीं सशक्त; राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जानिए लड़कियों की प्रमुख योजनाएं

Advertisement