राज्यपाल भोपाल में तो सीएम ने इंदौर में किया ध्वजारोहण, कहा- MP बना दुनिया की पसंदीदा डेस्टिनेशन

Republic Day 2025: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया, तो वहीं, CM मोहन यादव ने इंदौर में तिरंगा फहराया. जानें राज्यपाल ने इस बीच क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Republic Day 2025 MP LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. वहीं, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई. 

'MP में निवेश और औद्योगिक विकास की लिखी जा रही नई इबारत'

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गण और तंत्र सामन भाव समपर्ण ओर लगन से यात्रा कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प के तहत गरीब,युवा अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश में आर्थिक विकास को गति देने के लिए निवेश और औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. मध्य प्रदेश देश और दुनिया के उद्योग समूह के लिए निवेश का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है और अब तक करीब 4 लाख 17 हजार करोड़ का निवेश और चार लाख से अधिक व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिले हैं.

Advertisement

'2.5  लाख पदों पर होगी नियुक्तियां'

राज्यपाल ने आगे कहा कि आगामी 5 साल में 2 लाख 50 हजार पदों पर सरकारी नियुक्तियां होगी. प्रदेश की 2500 गौशालाओं में चार लाख से अधिक गोवंश का पालन किया जा रहा है. गौशाला में प्रति गोश्त वंश 20 रुपये की राशि आहार बढ़कर 40 रुपये की जाएगी.

Advertisement

मंगू भाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 36 लाख और शहरी में 44 लाख से अधिक परिवारों को पक्का मकान मिला. स्वामित्व योजना के तहत 24 लाख से अधिक भू अधिकार पत्र वितरण किया गया. इसके अलावा प्रदेश में स्व सहायता समूह के माध्यम से 96 हजार से अधिक दीदियां लखपति बनी है, जबकि 62 लाख ग्रामीण बहने आत्मनिर्भर हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी 55 जिलों में पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस प्रारंभ किए हैं और प्रदेश के विश्वविद्यालय में उन्नत सुविधाओं के लिए 400 करोड़ की सौगात दी गई. इस साल 2 हजार 383 हाई सेकेंडरी स्कूल शुरू किए गए हैं और राज्य को 11 केंद्रीय विद्यालयों की सौगात भी मिली है. प्रदेश में अभी 17 शासकीय निजी सहित 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. उनहोंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 46 हजार 491 पद सर्जन किए गए हैं.

ये भी पढ़े: Republic Day 2025: 22 झांकियों में दिखेगी MP की झलक, लाल परेड ग्राउंड में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

Topics mentioned in this article