Republic Day 2025: CM मोहन यादव ने इंदौर से प्रदेशवासियों को दिया खास संदेश, जानें 10 बड़ी बातें

CM Mohan Yadav republic Day Speech: मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ जनता के हित में जन-सहयोग से जो कार्य हुए हैं, उनसे मध्य प्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

 76th Republic Day Celebration: मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है. यहां जानते हैं 76वां गणतंत्र दिवस संबोधन की 10 बड़ी बातें, जिनका सीएम ने किया जिक्र.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर यह बताते हुए प्रसन्नता है कि एक वर्ष में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ प्रदेश की जनता के हित में जन-सहयोग से जो कार्य हुए हैं, उनसे मध्य प्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है.

Advertisement

सीएम मोहन यादव की संबोधन की 10 बड़ी बातें

1. यशस्वी प्रधानमंत्री ने 25 दिसम्बर 2024 को छतरपुर जिले के खजुराहो में देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना, केन-बेतवा परियोजना का भूमिपूजन किया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जयंती वर्ष में मध्य प्रदेश को मिली इस सौगात में मध्यप्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले शामिल हैं. दिसम्बर 2024 को जयपुर में इस परियोजना का त्रिपक्षीय अनुबंध हुआ है. परियोजना से कुल 6 लाख 13 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा.

Advertisement

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञान (GYAN) का मंत्र दिया है, जिसका अर्थ है गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी. ज्ञान पर ध्यान के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है.

3. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया है. यह मिशन युवाओं के स्वप्न साकार होने का माध्यम बनेगा. साथ ही समाज में सकारात्मक और अपेक्षित परिवर्तन लाने के लिए भी प्रेरित करेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन, उद्यमिता को प्रोत्साहन और रोजगार, सामाजिक पहल, सामाजिक सद्भाव, इस मिशन के प्रमुख स्तंभ हैं.

4. युवा खिलाड़ियों के लिए प्रदेश के सभी 55 जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा. मध्यप्रदेश के खिलाड़ी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. प्रदेश में 18 खेलों की 11 खेल अकादमियां आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही हैं.

5. प्रदेश में योग्य युवाओं को उनकी आवश्यकता के अनुरूप नौकरी दिलवाने और उन्हें स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें उद्योग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. गरीब कल्याण मिशन का लक्ष्य गरीब और वंचित वर्ग को सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है. 

6. गरीबों के पक्के घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हो रहा है. योजना में प्रदेश के 36 लाख ग्रामीण और 8 लाख से अधिक शहरी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध हो गया है. 

7. भारत सरकार द्वारा जनजातीय ग्रामों में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभिनव पहल का उद्देश्य जनजातीय बहुल ग्रामों और आकांक्षी जिलों में शत-प्रतिशत जनजातीय परिवारों को लाभान्वित कर उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार करना है.

8. इस अभियान में मध्यप्रदेश के 51 जिलों के 267 विकासखंडों के 11 हजार से अधिक ग्रामों में निवासरत 18 लाख 58 हजार जनजातीय परिवारों की 93 लाख 23 हजार आबादी को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है.

9. रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3,900 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जा रही है. शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण के लिए इस वर्ष 600 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.

10. विगत वर्ष में किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस प्रदाय किया गया. देश में पहली बार राज्य सरकार ने सोयाबीन का 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने का निर्णय लिया. मध्य प्रदेश को कृषि उत्पादन में निरंतर अग्रणी स्थान मिला है. 7 बार कृषि कर्मण अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं. मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना, अब प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के नाम से लागू है. मध्य प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का रकबा 26 लाख हेक्टेयर से अधिक है. संतरा, टमाटर, धनिया, लहसुन और मसाला उत्पादन में मध्य प्रदेश, देश में प्रथम है. 

ये भी पढ़े: Republic Day 2025: रायपुर में राज्यपाल तो अंबिकापुर में CM साय ने फहराया तिरंगा